15 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी, पहले ही हो गया पथराव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले ही इस ट्रेन पर विशाखापत्तनम में पथराव हो गया है।
 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) को हरी झंडी दिखाएंगे। संक्रांति के अवसर पर यह तेलुगू के लोगों के लिए पीएम का खास तोहफा होगा। सुबह 10 बजे पीएम ट्रेन को वर्चुअली रवाना करेंगे। हालांकि, उद्घाटन से पहले ही बुधवार को इस ट्रेन पर पथराव हो गया। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर मौजूद रहेंगे। यहां से ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलेगी। यात्रा पूरी करने में करीब आठ घंटे लगेंगे। ट्रेन वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन से तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के लोगों को काफी लाभ होगा। 

Latest Videos

हरी झंडी दिखाने से पहले वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
हरी झंडी दिखाने से पहले ही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हो गया है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच पर पथराव किया गया। इसके चलते ट्रेन क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रायल रन पूरा होने के बाद ट्रेन विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम में कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे एक कोच के दो शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला: Rupay डेबिट कार्ड और UPI ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने में खर्च होंगे 2,600 करोड़ रुपए

इस संबंध में डीआरएम अनूप ने कहा कि बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन से कोचिंग कॉम्प्लेक्स जा रही वंदे भारत ट्रेन को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अभी शंकर मिश्रा को जेल में काटनी होंगी कई और रातें, एयर इंडिया की फ्लाइट में वृद्ध महिला पर किया था पेशाब
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा