PM Modi In Assam: 'मोदी जो बोलता है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात...' असम में जनता को संबोधित करते हुए PM ने भरी हुंकार

आज रविवार ( 4 फरवरी) को प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के खानापारा वेटरनरी कॉलेज फील्ड में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं।

असम। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए शनिवार (3 फरवरी) शाम को असम पहुंचे हैं। इस दौरान वो 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। वहीं आज रविवार ( 4 फरवरी) को प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी के खानापारा वेटरनरी कॉलेज फील्ड में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने  ₹500 करोड़ की मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना परियोजना और गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम को फीफा मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए ₹831 करोड़ की परियोजना की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने बीते सालों में रिकॉर्ड संख्या में कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाए है। हमने IIM और IIT के नेटवर्क फैलाया है। पिछली सरकार में असम में 6 मेडिकल कॉलेज थे, जिसकी संख्या आज 12 हो गई है। पीएम ने कहा कि हमने 4 करोड़ लोगों के पक्के घर बनवाए हैं। उज्ज्वला योजना ने असम के महिलाओं और बहनों को धुंए से आजादी दिलाई है। हमारा इस फोकस का सीधा लाभ देश के नौजवानों को हुआ है। 

Latest Videos

मोदी जो बोलता है वो करता है-PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम बिजली का बिल जीरो कर देंगे। बजट के बारे में जानकारी देते हुए मोदी ने कहा कि रुफ टॉप परियोजना की शुरुआत करेगी। इससे 1 लाख घर वालों को बिजली की बिल नहीं देना होगा और वो बिजली पैदा करके बेच भी सकते है। इसके अलावा उन्होंने लखपति दीदी परियोजना का भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। लखपति दीदी बनने से धरती की सूरत बदल जाती है। उन्होंने कहा कि असम की लाखों बहनों को भी लखपति दीदी का लाभ मिलने वाला है। हमारी सरकार इस बजट में आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं और आशा दीदी को भी आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का इलाज फ्री मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जो बोलता है, उसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम भी करता है। ये मोदी की गारंटी का असर है।

 

 

साल 2047 तक विश्व का विकसित देश बनाने लक्ष्य- मोदी

पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार न कुछ सोचती थी और न ही करना का सोचती थी। इस दौरान मोदी ने कहा कि आप का सपना मोदी का संकल्प है। इसको पूरा करने के लिए मोदी कोई भी कसर नहीं छोड़ेगा। मोदी का एक ही लक्ष्य है भारत को दुनिया को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का। लक्ष्य है साल 2047 तक विश्व का विकसित देश बनाने का। हमें इसके लिए असम की जनता की मदद चाहिए। आपके सपने पूरे होंगे। मैं अपनी आंखों से सपने देखता हूं।

ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, कहा- जैसे कुत्ता खरीदते समय परखते हो, वैसे ही बूथ एजेंट चुनो

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News