नई दिल्ली के श्रीराम लीला मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के साथ बूथ एजेंट चुनने को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने भौंकने वाले कुत्ते से की बूथ एजेंट की तुलना।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे जोश के साथ तैयारी कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं। राहुल गांधी भी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। नई दिल्ली में न्याय संकल्प सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जैसे बाजार में कुत्ता खरीदते समय चुनते हो वैसे ही बूथ एजेंट को भी चुनो।
खड़गे ने बूथ एजेंट चुनने को लेकर दिया अजीब उदाहरण
रामलीला मैदान में आयोजित न्याय संकल्प यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बूथ एजेंट्स की तुलना कुत्ते से कर दी। उन्होंने कहा कि जैसे बाजार में कु्त्ता खरीदने जाते हो तो उसे कान से उठाकर देखते हो। यदि वह भौंकता है तो सही है और कुंई-कुंई करता है तो समझो ठीक नहीं है। ऐसे ही बूथ एजेंट बनाते समय भी उसे पहले परख लो। बूथ एजेंट सबके बीच में रहने वाला और सबसे मिलने वाला हो। नहीं तो बूथ एजेंट बनने के बाद चुनाव के समय वह नजर ही न आए।
पढ़ें Parliament Budget session: जब खड़गे बोले-अबकी बार 400 पार...तो ठहाकों से गूंजा सदन
नीतीश कुमार नहीं उनका नाम पलटू कुमार
खड़गे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम का नाम नीतीश कुमार नहीं पलटू कुमार होना चाहिए। कहा कि पहले तो वह बहुत समाजवाद की बात किया करते थे अब चुनाव करीब आते ही पलटू कुमार बन गए। वह मोदी से कम नहीं है।
खड़गे ने राहुल गांधी की तारीफ की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा वह देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में उनका साथ दें नहीं तो वह मोदी के गुलाम बनकर रहना पड़ेगा।
देखें क्या कहा