केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद युवा दर्शकों को कहा, "क्या भारत केवल मेरी मां है या तुम्हारी भी मां है? मुझे बताओ।क्या इसमें कोई संदेह है?
मीनाक्षी लेखी। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शनिवार (3 फरवरी) को केरल के कोझिकोड में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थी। कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद दर्शकों पर केंद्रीय मंत्री जमकर बरसी। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने पर दर्शकों पर नाराजगी जताई। भारत माता की जय न लगाने पर मीनाक्षी लेखी ने गुस्से में दर्शकों से पूछा कि क्या भरत उनकी मां नहीं हैं?
कार्यक्रम के दौरान मीनाक्षी लेखी ने एक महिला को सुझाव देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल से चले जाए। केंद्रीय मंत्री ने महिला को ऐसा करने के लिए इसलिए कहा कि क्योंकि महिला भी भारत माता की जय के नारा लगाने में अनिच्छुक दिखाई दे रही थी। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने भाषण का समापन करते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया और दर्शकों से इसे दोहराने के लिए कहा। हालांकि, इसके बावजूद दर्शकों की प्रतिक्रिया अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या भारत उनका घर नहीं है।
मीनाक्षी लेखी के सवाल पर प्रतिक्रिया नहीं
केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद युवा दर्शकों को कहा, "क्या भारत केवल मेरी मां है या तुम्हारी भी मां है? मुझे बताओ।क्या इसमें कोई संदेह है? इस बात पर तो उत्साह व्यक्त करने की जरूरत है। उन्होंने नारा दोहराया और कहा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया अभी भी खराब है। उसी वक्त उन्होंने दर्शकों में से एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "पीली पोशाक वाली महिला खड़ी हो सकती है। बगल की तरफ मत देखों। मैं आपसे इसी तरह बात करने जा रही हूं। मैं आपसे एक सवाल पूछने जा रही हूं। भरत तुम्हारी माता नहीं हैं?" हालांकि लेखी के नारे लगाने वाले बात पर भी महिला ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिया और वो चुपचाप खड़ी रही।
इस पर मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि तुम्हें घर छोड़ देना चाहिए। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिसे देश पर गर्व नहीं है और जिसे भारत के बारे में बोलना शर्मनाक लगता है, उसे युवा सम्मेलन का हिस्सा बनने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: असम के गुवाहाटी में आज 11,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी