सार

देश का अंतरिम बजट गुरुवार को सदन में पेश किया गया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस अंतिम बजट के लिए बुलाए गए बजट सत्र में बहस शुक्रवार को भी जारी रहा।

नई दिल्ली। देश का अंतरिम बजट गुरुवार को सदन में पेश किया गया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस अंतिम बजट के लिए बुलाए गए बजट सत्र में बहस शुक्रवार को भी जारी रहा। राज्यसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी का नारा- अबकी बार 400 पार... कहा तो पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सदन में शुक्रवार को बहस के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्यसभा में मौजूद रहे।

देखें वीडियो...

 

 

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी सरकार की नीतियों पर कटाक्ष कर रहे थे। उन्होंने आरक्षण को हायर एजुकेशन से खत्म किए जाने और महिला आरक्षण बिल को लागू नहीं किए जाने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की। खड़गे ने एजुकेशन सेंटर्स में प्रोफेसर्स, लेक्चरर सहित अन्य पदों की वैकेंसीमें ओबीसी पदों को खत्म किए जाने संबंधी यूजीसी की नई गाइडलाइन को लेकर चिंता जताई और केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने की साचिश का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं और ओबीसी की बात तो करती है लेकिन उनको आरक्षण देने में कतरा रही है। ओबीसी आरक्षण खत्म कर रही है तो महिलाओं के लिए रिजर्वेशन बिल पास तो कराया लेकिन रणनीति के तहत उसे लागू नहीं कराया।

यह भी पढ़ें:

World Wetland Day: साउथ एशिया में सबसे अधिक 80 रामसर साइट्स वाले भारत का वेटलैंड क्षेत्र 1.33 मिलियन हेक्टेयर्स