प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अपने पहले आफिसिशयल टूर पर 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले फेज में न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी का यहां रहने वाली इंडियन कम्युनिटी ने जबर्दस्त स्वागत किया।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अपने पहले आफिसिशयल टूर पर 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले फेज में न्यूयॉर्क पहुंचे मोदी का यहां रहने वाली इंडियन कम्युनिटी ने जबर्दस्त स्वागत किया। अमेरिका में भारतीय समुदाय के सदस्यों के एक समूह ने हवाईअड्डे के बाहर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए लोगों से हाथ मिलाया। लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे।
अमेरिकी की तीन दिन की यात्रा पर हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की अमेरिका की यात्रा (Narendra Modi US Visit) पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिका के बड़े उद्योगपतियों और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। ट्विटर, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलोन मस्क से नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की।
इससे पहले मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए भारतीय समुदाय होटल के बाहर इंतजार करता रहा। भारतीय समुदाय में से एक स्मिता मिकी पटेल ने उत्साहित होकर कहा कि, उन्हें लगता है कि मोदी की यात्रा अमेरिका पर बहुत प्रभाव डालेगी, क्योंकि वह विश्व स्तर पर हकीकत में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। स्मिता ने मोदी की तारीफ में कहा कि वे पूरी दुनिया की प्योर हार्ट से मदद कर रहे हैं। इससे भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे एक भारतीय ने कहा स्वागत करने के लिए उन्होंने आफिस से लीव ली थी।
अमेरिका में मोदी का प्रभाव
पीएम मोदी पहले भी अमेरिका आ चुके हैं, लेकिन यह फुल डिप्लोमेटिक स्टेटस के सथ एक आफिसियल विजिट है। बिडेन के राष्ट्रपति रहने के दौरान किसी भी भारतीय नेता द्वारा यह तीसरी यात्रा होगी। मोदी की अमेरिकी यात्रा पर इंडियन फॉरेन सेक्रेट्री विनय क्वात्रा ने 19 जून को मीडिया से कहा था-"यह हमारे संबंधों में एक मील का पत्थर है...यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है।"
23 जून को मोदी वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के प्रवासी नेताओं की केवल-निमंत्रण सभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें
PM Modi US Visit: पीएम से मिलकर बोले एलोन मस्क- 'मैं हूं मोदी का फैन', भारत में निवेश पर की ये बात