पिथौरागढ़ में मेगा रैली बोले PM Modi-यहां के हर गांव में देश की रक्षा करने वाले रहते

रैली के पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में गांववालों से बातचीत की।

PM Modi Uttarakhand visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे थे। यहां कई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री ने किया। अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम ने मेगा रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह देश के रक्षकों का प्रदेश है। उत्तराखंड के हर गांव में देश के रक्षक हैं। वन रैंक वन पेंशन की उनकी दशकों पुरानी मांग को हमारी सरकार ने पूरा किया है। आज भारत, विकास की नई बुलेंदी की तरफ बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत और भारतीयों का गौरवगान हो रहा है।

दुनियाभर के लोग भाग आना चाहते उनको उत्तराखंड आकर्षित करता

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं और जो भारत को देखना चाहते हैं, उन्हें उत्तराखंड जरूर आकर्षित करेगा। यहां की संस्कृति, परंपरा और खान-पान की अपनी एक विशिष्ट पहचान है, जो हमेशा से लोगों को अपनी ओर खींचती रही है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आज जिस तेजी से नए-नए अवसर बन रहे हैं, नई सुविधाएं तैयार हो रही हैं, उसी तेजी से यहां के हमारे अनेक साथी भी गांव लौटने लगे हैं। डबल इंजन सरकार उनकी समृद्धि और खुशहाली के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाली है। हमने विकास को लेकर जो सोच बदली है और बीते नौ वर्षों में जितना कुछ किया है, उसका भरपूर लाभ उत्तराखंड के हमारे परिवारजनों को भी मिल रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले ड्रोन उत्तराखंड की हमारी माताओं-बहनों और बेटियों के लिए भी समृद्धि के नए-नए द्वार खोलने वाले हैं।

रैली के पहुंचने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव में गांववालों से बातचीत की। यहां वह स्थानीय कला और उत्पादों पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी। उन्होंने सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ बातचीत भी की है।

उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी ने किया कई दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

प्रधानमंत्री कई दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल; 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन; केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों, अर्थात कौसानी बागेश्वर सड़क, धारी-दौबा-गिरिछीना सड़क और नगला-किच्छा सड़क, का उन्नयन; राष्ट्रीय राजमार्गों, अर्थात् अल्मोड़ा पेटशाल - पनुवानौला - दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर - चल्थी (एनएच 125) पर दो सड़कों का उन्नयन; पेयजल से संबंधित तीन परियोजनाएं, यानि 38 पंपिंग पेयजल योजनाएं, 419 गुरुत्वाकर्षण आधारित जल आपूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाएं; पिथोरागढ़ में थरकोट कृत्रिम झील; 132 केवी पिथौरागढ-लोहाघाट (चंपावत) बिजली पारेषण लाइन; उत्तराखंड में 39 पुल और विश्व बैंक द्वारा वित्त-पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के तहत देहरादून में निर्मित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) भवन आदि का लोकार्पण किया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। उन्होंने 21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना का शिलान्यास किया। इससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। सघन सेब के बगीचों की खेती के लिए एक योजना को शुरू किया। साथ ही एनएच सड़क अपग्रेडेशन के लिए पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास; सोमेश्वर, अल्मोड़ा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल; चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक; हल्दवानी स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम; जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाट कालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों सहित मंदिरों की अवसंरचना के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना; हलद्वानी में पेयजल की व्यवस्था से जुड़ी परियोजनाएँ, सितारगंज, उधम सिंह नगर में 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण आदि का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें:

Israel attack on Syria: इजरायल ने सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December