सार
शनिवार से अब तक इस्राइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 से अधिक हो गई है।
Israel attack on Syria: इजरायल ने गुरुवार को सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया। सीरियाई टेलीविजन ने दावा किया कि इजरायल ने उनके दो मुख्य एयरपोर्ट्स को निशाना बनाया। इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो के एयरपोर्ट्स पर हमला किया है। बीते दिनों हमास के हमले के बाद इजरायल ने बड़े पैमाने पर गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
सीरिया के हवाई अड्डों को बनाया निशाना
इजरायली आक्रामकता ने दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डों को निशाना बनाया है। रिपार्ट्स के अनुसार, इज़राइल के हवाई हमलों ने पहले से ही युद्ध से तबाह शहरों में सीरिया के हवाई अड्डों के रनवे पर हमला किया, जिससे देश की एयर डिफेंस सिस्टम्स एक्टिव हो गईं। सीरिया के अंदर और बाहर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इजरायली हमलों के कारण बार-बार अलेप्पो और राजधानी दमिश्क के हवाई अड्डों पर उड़ानें रोकनी पड़ी हैं। दोनों एयरपोर्ट सीरिया की सरकार द्वारा नियंत्रित हैं।
छठवें दिन इजरायल ने की भारी गोलीबारी
हमास और इजरायल के बीच छठवें दिन भी भारी गोलीबारी जारी रही। इजरायल पर शनिवार को हमास के सैकड़ों बंदूकधारियों ने गाजा सीमापर करके इजरायल पर हमला कर दिया। हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट्स 20 मिनट के भीतर इजरायल पर दाग दिए। उसके सैकड़ों घुसपैठियों ने इजरायली बार्डर क्रास कर इजरायल में मारकाट मचाया।
गाजापट्टी में मूलभूत सुविधाएं इजरायल ने बंद कर दी, हाहाकार
इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के 75 साल के इतिहास में अब तक का सबसे शक्तिशाली बमबारी अभियान है जिसमें पूरे पड़ोस को नष्ट कर दिया गया है। गाजा अधिकारियों का कहना है कि बमबारी में सैकड़ों लोग मारे गए हैं जबकि हजारों घायल हैं। बिजली स्टेशन बंद है। अस्पतालों में इमरजेंसी जनरेटर बंद है। यहां ईंधन नहीं है। रेडक्रास ने भी मानवीय आधार पर इजरायल व अन्य देशों से यह अपील की थी कि अस्पतालों में ईंधन बहाल की जाए और मानव जीवन के लिए मूलभूत सुविधाओं को न रोका जाए। पढ़िए पूरी खबर..