PM Modi Varanasi Visit: 'काशी में संस्कृत भी चलेगा और साइंस भी', सांसद संस्कृत समारोह में बोले PM मोदी

Published : Feb 23, 2024, 11:13 AM ISTUpdated : Feb 24, 2024, 09:16 AM IST
KASHI

सार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यानी शुक्रवार (23 फरवरी) को यूपी के वाराणसी शहर में मौजूद है। इस दौरान उन्होंने काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि काशी में 10 साल से विकास का डमरू बजा है।

PM मोदी का वाराणसी दौरा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार (23 फरवरी) को यूपी के वाराणसी शहर में मौजूद है। इस दौरान उन्होंने काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि काशी में 10 साल में विकास का डमरू बजा है। बाबा जो चाह जालन ओके के रोक पावेला (बाबा विश्वनाथ जो चाह लेते हैं, उसे क्या कोई रोक पाता है)। उन्होंने कहा कि युवा विद्वानों के बीच आकर ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाने जैसा अनुभव हो रहा है। ये तस्वीरें विश्वास दिलाती है कि आप सभी युवा देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। मैं सभी विजेताओं को उनकी परिश्रम, और प्रतिभा को बधाई देता हूं। जो चूक गए उनका भी अभिनंदन करता हूं।पीएम मोदी ने इस दौरान समारोह में बैठे छात्रों के साथ फोटो लेने की भी गुजारिश की। उन्होंने कहा कि काशी में संस्कृत भी चलेगा और साइंस भी।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह को संबोधित करने के दौरान शुरू में ही काशी के क्षेत्रीय भाषा में प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि आप लोगन के सादर प्रणाम। पीएम मोदी ने काशी के इतिहास के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि काशी समय से पहले काफी पुराना है। काशी तो सारी शिक्षा का केंद्र है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि आप में से कोई भी साथी हारा नहीं है न ही पीछे रहा है। इस भागीदारी के जरिए आप कई कदम और आगे आए हैं। इसप्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला हर कोई बधाई का पात्र है।

ये भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचते ही वर्क मोड में PM मोदी, योगी आदित्यनाथ के साथ किया शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम