Sandeshkhali Row: TMC नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, ED का एक्शन

Published : Feb 23, 2024, 08:50 AM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 12:55 PM IST
TMC LEADER

सार

बीते महीने की 5 तारीख को राशन घोटाले से संबंधित एक तलाशी अभियान के दौरान शेख शाहजहां के लोगों ने ED के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया था। उस दिन से शाहजहां ED की नजरों में धूल झोंककर भागा हुआ है।

TMC नेता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज यानी शुक्रवार (23 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली विवाद के प्रमुख व्यक्ति TMC नेता शेख शाहजहां के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान शेख शाहजहां के घर समेत 6 अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। बीते महीने की 5 तारीख को राशन घोटाले से संबंधित एक तलाशी अभियान के दौरान शेख शाहजहां के लोगों ने ED के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया था। उस दिन से शाहजहां ED की नजरों में धूल झोककर भागा हुआ है। तभी से ED समेत कई अन्य टीमें अपनी पूरी ताकत से शाहजहां को ढूंढने में लगी हुई है।

ED पर हमला करने से जुड़े घटना के बाद न केवल तनाव बढ़ा दिया, बल्कि शाहजहां द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रभाव और शक्ति के बारे में भी चिंता पैदा कर दी। इसके अलावा संदेशखाली की महिलाओं ने शेख शाहजहां पर कथित तौर पर जबरदस्ती जमीन हड़पने की गतिविधियों में शामिल होने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसको देखते हुए स्टेट पुलिस ने उसके क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की और शाहजहां के सहयोगी शिबू हाजरा और उत्तम सरदार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शाहजहां अब भी लापता है।

संदेशखाली मामले में अब तक 17 गिरफ्तार

संदेशखाली मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ग्रामीणों से अपनी शिकायतों के साथ आगे आने का आग्रह कर रही है। इसके अलावा पुलिस जमीन हड़पने के मामले समेत जबरन वसूली से संबंधित चिंताओं को दूर करने के लिए क्षेत्र में शिविर आयोजित कर रही है। इस मामले को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के विपक्षी दल हमलावर हो गए है। हाल ही में बीजेपी ने एक डॉक्यूमेंट्री जारी की, जिसमें संदेशखाली से जुड़ी महिलाओं ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि शाहजहां क्षेत्र में लोगों के साथ जबरदस्ती करता था। वो हमारी जमीन और तालाब को हड़प लेता था और जबरन मछली पालन करता था। उसके आदमी हमारे घर के पुरुषों को शराब बेचने के झूठे केस में पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा देते थे।

ये भी पढ़ें: Sandeshkhali Case: संदेशखाली मामले के बीच बंगाल में सड़कों पर फेंके दिखें 2000 वोटर कार्ड, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग