संत रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे थे। वह मंदिर में चल रहे कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज छा गया है।
नई दिल्ली। संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 फरवरी को दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे थे। रविदास जयंती के चलते मंदिर में पहले से कार्यक्रम चल रहे थे। महिलाएं फर्श पर बैठकर कीर्तन कर रहीं थीं।
प्रधानमंत्री भी महिलाओं के साथ बैठ गए थे और करताल बजाने लगे थे। वह महिलाओं के सुर में सुर मिलाते हुए करताल बजा रहे थे और पूरे भक्ति भाव से झूम रहे थे। पीएम मोदी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के आधिकारिक पेज पर 16 फरवरी को 09:57 बजे इसे पोस्ट किया गया था। 19 फरवरी की शाम तक वीडियो को 89 लाख से अधिक लोगों ने देखा और 34 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया। 36 सेकंड के इस वीडियो को 676 हजार लाइक्स मिले हैं।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वीडियो को नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। यहां भी लोगों ने प्रधानमंत्री के इस अंदाज को खूब पसंद किया। वीडियो को 138.8 हजार से अधिक लाइक्स मिले। इसे 28.9 हजार लोगों ने रीट्वीट किया और 6163 लोगों ने रिप्लाई दिया।
यह भी पढ़ें- संत रविदास जयंती पर दिल्ली के गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे मोदी, श्रद्धालुओं के साथ किए कीर्तन
संत रविदास जयंती पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कीर्तन किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत रविदास मंदिर के दर्शन किए थे। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- CAA के लिए अफगानी अल्पसंख्यकों ने सराहा PM मोदी का साहस-'दुनिया के सिख-हिंदुओं का दर्द आप ही समझ सकते हो'