सोशल मीडिया पर छा गया PM Narendra Modi का यह अंदाज, 89 लाख लोगों ने देखा, 34 हजार ने किया कमेंट

संत रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे थे। वह मंदिर में चल रहे कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज छा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 2:17 PM IST / Updated: Feb 19 2022, 07:58 PM IST

नई दिल्ली। संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 फरवरी को दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे थे। रविदास जयंती के चलते मंदिर में पहले से कार्यक्रम चल रहे थे। महिलाएं फर्श पर बैठकर कीर्तन कर रहीं थीं। 

प्रधानमंत्री भी महिलाओं के साथ बैठ गए थे और करताल बजाने लगे थे। वह महिलाओं के सुर में सुर मिलाते हुए करताल बजा रहे थे और पूरे भक्ति भाव से झूम रहे थे। पीएम मोदी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के आधिकारिक पेज पर 16 फरवरी को 09:57 बजे इसे पोस्ट किया गया था। 19 फरवरी की शाम तक वीडियो को 89 लाख से अधिक लोगों ने देखा और 34 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया। 36 सेकंड के इस वीडियो को 676 हजार लाइक्स मिले हैं।

Latest Videos

 

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी वीडियो को नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था। यहां भी लोगों ने प्रधानमंत्री के इस अंदाज को खूब पसंद किया। वीडियो को 138.8 हजार से अधिक लाइक्स मिले। इसे 28.9 हजार लोगों ने रीट्वीट किया और 6163 लोगों ने रिप्लाई दिया। 

यह भी पढ़ें- संत रविदास जयंती पर दिल्ली के गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे मोदी, श्रद्धालुओं के साथ किए कीर्तन

संत रविदास जयंती पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे पीएम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के बीच बैठकर कीर्तन किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत रविदास मंदिर के दर्शन किए थे। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था कि संत रविदास जी का यह पवित्र धाम जन-जन के लिए एक प्रेरणास्थल है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि एक सांसद के रूप में मुझे यहां के विकास कार्यों को पूरा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- CAA के लिए अफगानी अल्पसंख्यकों ने सराहा PM मोदी का साहस-'दुनिया के सिख-हिंदुओं का दर्द आप ही समझ सकते हो'

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों