पीएम मोदी ने की गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से बात, AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने का किया स्वागत

Published : Oct 16, 2023, 10:32 PM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 10:34 PM IST
sundar pichai pm modi

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई से बातचीत करते हुए Google की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

PM Modi virtual meeting with Google CEO: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से वर्चुअल मीटिंग की है। दोनों लीडर्स ने इंडिया में इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विस्तार के लिए गूगल की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की है। पीएम मोदी और सुंदर पिचाई ने भविष्य की विभिन्न योजनाओं को लेकर भी बातचीत की है।

क्रोमबुक निर्माण के लिए गूगल और एचपी की साझेदारी को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई से बातचीत करते हुए Google की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही पीएम ने भारत में क्रोमबुक के निर्माण के लिए एचपी के साथ Google की साझेदारी की सराहना की। पीएम मोदी ने Google की 100 भाषाओं की इनिशिएटिव की तारीफ करने के अलावा AI टूल को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयासों को सराहना करते हुए और प्रोत्साहित करने की जरूरत के बारे में चर्चा की। उन्होंने गूगल को सुशासन के लिए एआई टूल्स पर काम करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन्स सेंटर खोलने का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में अपना ग्लोबल फिनटेक संचालन केंद्र खोलने की Google की योजना का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने एआई समिट के लिए किया स्वागत

पिचाई ने प्रधान मंत्री को GPay और UPI की ताकत और पहुंच का लाभ उठाकर भारत में वित्तीय समावेशन में सुधार करने की Google की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत के विकास पथ में योगदान देने के लिए Google की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। प्रधान मंत्री ने Google को AI शिखर सम्मेलन पर आगामी वैश्विक साझेदारी में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित किया, जिसकी मेजबानी दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में भारत द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड