PM मोदी ने गोवा के 1250 युवाओं को दिए जॉब के अपॉइंटमेंट लेटर-'आपको देश के विकास के लिए काम करना है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज(24 नवंबर) को पणजी में रोजगार मेला(Rojgar Mela) को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 1250 बेरोजगारों को राज्य सरकार की ओर से अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार ये नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होनी हैं। कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया।

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज(24 नवंबर) को पणजी में रोजगार मेला(Rojgar Mela) को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 1250 बेरोजगारों को राज्य सरकार की ओर से अपॉइंटमेंट लेटर सौंपें। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार ये नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होनी हैं। कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया। इससे पहले मोदी ने 22 नवंबर को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 71,000 नवनियुक्त आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। वहीं, 22 अक्टूबर को  75,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।


मुझे ख़ुशी है कि जहां जहां राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, डबल इंजन की सरकारें हैं, वहां राज्य सरकारें भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। गोवा में धान, नारियल और अन्य फसलों की खेती करने वालों को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है और इस कदम से गोवा के किसानों को शक्ति मिल रही है। प्रदेश में रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।

Latest Videos

लगभग 3,000 करोड़ रुपये की लागत से मोपा में हवाई अड्डे का उद्घाटन जल्द ही होने जा रहा है। इस हवाई अड्डे के निर्माण से गोवा में नौकरियां पैदा करने में मदद मिली है। इसी तरह, गोवा में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स गोवा के युवाओं के लिए रोजगार पैदा कर रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में, केंद्र सरकार ने गोवा के विकास में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उनके सामने गोवा के विकास के साथ-साथ वर्ष 2047 का भी लक्ष्य है, आपको गोवा के विकास के लिए भी काम करना है और देश के विकास के लिए भी काम करना है।

https://t.co/HgiDz8yuqi


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के 45 से अधिक शहरों में 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप इतने परिवारों के लिए खुशी का नया युग आएगा। उन्होंने स्मरण कराया कि धनतेरस के दिन केंद्र सरकार ने युवाओं को 75,000 नियुक्ति पत्र सौंपे थे। केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक मिशन मोड में काम कर रही है।

एक माह पूर्व रोजगार मेले की शुरुआत का स्मरण कराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि कई केंद्र शासित प्रदेश और राज्य भी समय-समय पर ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि हजारों युवाओं को संबंधित सरकारों द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली और चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र दिए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि गोवा और त्रिपुरा भी कुछ दिनों में इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
रोजगार मेला:PM मोदी ने 71,000 कैंडिडेट्स को सौंपे अपॉइंटमेंट लेटर, कहा-अभियान लगातार जारी रहेगा
'कांग्रेस भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद, वोट बैंक की राजनीति का मॉडल.. इसने देश को बर्बाद किया'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts