पीएम मोदी ने मीरा मांझी को लिखा पत्र, नए साल पर पूरे परिवार के लिए दिए तोहफे

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रहने वाली मीरा मांझी (Meera Majhi) को पत्र लिखा और नए साल के अवसर पर तोहफे दिए। 30 दिसंबर को पीएम मीरा मांझी के घर गए थे।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहने वाली मीरा मांझी (Meera Majhi) को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे परिवार के लिए तोहफे दिए हैं। इनमें एक चाय-सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक और कई और गिफ्ट शामिल हैं।

दरअसल, नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आए थे। इस दौरान वह उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए थे। नरेंद्र मोदी ने मीरा और उसके परिवार के लोगों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने मीरा के हाथ से बनी चाय पी थी।

Latest Videos

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

मीरा को भेजे पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, "आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई।"

"अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।"

“आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market