पीएम मोदी ने मीरा मांझी को लिखा पत्र, नए साल पर पूरे परिवार के लिए दिए तोहफे

Published : Jan 03, 2024, 09:05 PM IST
Meera Manjhi

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रहने वाली मीरा मांझी (Meera Majhi) को पत्र लिखा और नए साल के अवसर पर तोहफे दिए। 30 दिसंबर को पीएम मीरा मांझी के घर गए थे।

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहने वाली मीरा मांझी (Meera Majhi) को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे परिवार के लिए तोहफे दिए हैं। इनमें एक चाय-सेट, रंगों वाली ड्राइंग बुक और कई और गिफ्ट शामिल हैं।

दरअसल, नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आए थे। इस दौरान वह उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए थे। नरेंद्र मोदी ने मीरा और उसके परिवार के लोगों से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने मीरा के हाथ से बनी चाय पी थी।

पीएम मोदी ने पत्र में क्या लिखा?

मीरा को भेजे पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, "आपको व परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई।"

"अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है, सबसे बड़ा संतोष है, जो मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।"

“आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग