पीएम मोदी ने IIT के छात्रों को दिया 'सेल्फ थ्री' का फॉर्मूला, कहा- इसके जरिए आगे बढ़ते रहिए

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज का दिन  IIT खड़गपुर के सिर्फ उन छात्र के लिए अहम नहीं है जिनको डिग्री मिल रही है बल्कि आज का दिन नए भारत के निर्माण के लिए भी उतना ही अहम है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 7:26 AM IST / Updated: Feb 23 2021, 01:35 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आज का दिन  IIT खड़गपुर के सिर्फ उन छात्र के लिए अहम नहीं है जिनको डिग्री मिल रही है बल्कि आज का दिन नए भारत के निर्माण के लिए भी उतना ही अहम है।

सेल्फ थ्री के जरिए आगे बढ़ सकते हैं
"जीवन के जिस मार्ग पर अब आप आगे बढ़ रहे हैं, उसमें निश्चित तौर पर आपके सामने कई सवाल भी आएंगे। ये रास्ता सही है, गलत है, समय बर्बाद तो नहीं हो जाएगा? ऐसे बहुत से सवाल आएंगे। इन सवालों का उत्तर है- सेल्फ थ्री यानी आत्म जागरूकता,आत्मविश्वास और निस्वार्थ भाव से आप आगे बढ़े।"

"ऐसे समय में जब दुनिया जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से जूझ रही है, भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन(ISA) का विचार दुनिया के सामने रखा और इसे मूर्त रूप दिया। आज दुनिया के अनेक देश भारत द्वारा शुरू किए गए इस ​अभियान से जुड़ रहे हैं।" 

IIT को हेल्थ पर काम करना चाहिए 
"इंटरनेट ऑफ थिंग्स हो या फिर मॉडर्न कंस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी, IIT खड़गपुर प्रशंसनीय काम कर रहा है। कोरोना से लड़ाई में भी आपके सॉफ्टवेयर समाधान देश के काम आ रहे हैं। अब आपको हेल्थ टेक के फ्यूचरिस्टिक सोल्यूशंस को लेकर भी तेज़ी से काम करना है।" 

पीएम ने सोलर पावर पर क्या कहा?
"आज भारत उन देशों में से है जहां सोलर पावर की कीमत प्रति यूनिट बहुत कम है। लेकिन घर-घर तक सोलर पावर पहुंचाने के लिए अब भी बहुत चुनौतियां हैं"

मोदी ने IIT के छात्रों को दिया होमवर्क 
"बीते सालों में जो 75 बड़े इनोवेशन, बड़े समाधान IIT खड़गपुर से निकले हैं उनका संकलन करें, उनको देश और दुनिया तक पहुंचाए। अतीत की इन प्ररेणाओं से आने वाले वर्षों के लिए देश को नया प्रोत्साहन मिलेगा और नौजवानों को नया आत्मविश्वास मिलेगा। देश की आकांक्षाएं ही आपका प्रमाण पत्र है।"

Share this article
click me!