PM Security Breach: गलती मानने को तैयार नहीं चन्नी; 2 tweet के जरिये PM पर किया तंज, हालांकि खुद फंस गए

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) का मामला राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में पंजाब सरकार पर सवाल उठा चुका है। बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है। उन्होंने 2 tweet के जरिये PM मोदी पर तंज कसा है। हालांकि एक tweet में वे खुद मजाक की वजह बन गए।
 

नई दिल्ली.पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की सिक्योरिटी में चूक(Pm Security Breach) के मामले में चारों तरफ से घिरने के बावजूद पंजाब सरकार अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 2 tweet करके PM मोदी पर तंज कसा है। हालांकि एक में वे खुद मजाक की वजह बन गए। बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा ही नहीं, कई विपक्षी पार्टियां भी पंजाब सरकार के खिलाफ बयान दे चुकी हैं। सोनिया गांधी ने भी चन्नी सरकार से इस मामले में उचित एक्शन लेने को कहा था।

चन्नी ने ये किए 2 tweet
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक ट्वीट में सरदार पटेल के कथन का उल्लेख करते हुए कहा- ‘’जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए- सरदार वल्लभभाई पटेल।’’ बता  दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे, तो उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका। भाजपा युवा के नेशनल सेक्रेट्री तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने इस tweet पर चन्नी को कठघरे को लाकर खड़ा कर दिया। दरअसल, जिस कोट को पटेल का बताया जा रहा है, राजस्थान कांग्रेस ने उसे नेहरू के नाम से शेयर किया था।

Latest Videos

pic.twitter.com/zefpEroVAF

फिरोजपुर रैली में भीड़ न दिखने पर चन्नी का तंज
फिरोजपुर में मोदी की रैली रद्द कर दी गई थी। इसके पीछे बारिश मुख्य वजह बताई गई। सोशल मीडिया पर कई कथित तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें रैली स्थल पर न के बराबर लोग बैठे थे। इस पर कांग्रेस का बयान आया था कि मोदी की रैली भीड़ नहीं होने से रद्द करनी पड़ी। इसी मामले पर चन्नी ने एक tweet करके अपनी रैली की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद आप सभी के उत्साह को देखकर मैं पूरी तरह से चकित था।

pic.twitter.com/vlVuy7zyWt

यह है पूरा मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 11.30 बजे बठिंडा एयरबेस पर पहुंचे। यहां खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार किया। उसके बाद वे सड़क के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, तब पीएम का काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। यह मामला तूल पकड़ चुका है।

यह भी पढ़ें
PM Security Breach: ड्रोन या टेलिस्कोपिक गन से हो सकती थी PM की हत्या; पंजाब के CM चन्नी पर साजिश का आरोप
PM के काफिले का EXCLUSIVE वीडियो, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे प्रधानमंत्री मोदी..
PM Modi Security Breach: फिरोजपुर में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
PM Security Breach: SC ने पंजाब एंड हरियाणा HC को रिकॉर्ड संरक्षित करने के दिए आदेश, NIA की होगी एंट्री

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News