किसी को नौकरी से न निकालें...ऐसी 7 बातें, जिसे मोदी ने कहा, ये सप्तपदी विजय पाने का मार्ग है

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 हजार से ऊपर हो चुके हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने का भी ऐलान किया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 5:06 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 11:57 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1 हजार से ऊपर हो चुके हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने का भी ऐलान किया। इससे पहले 25 मार्च को 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। यह 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था। लेकिन अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, हम कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि हम इस लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, भारत सरकार ने समय रहते जो कदम उठाए, वे कोरोना से जंग में काफी अहम रहे।

पीएम मोदी ने 7 बातों पर मांगा देश का साथ 

पहला- बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। जिससे वे कोरोना वायरस के चपेट में ना आएं।
दूसरा- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर में बने फेस कवर और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। 
तीसरा- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करें।
चौथी- आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें, दूसरों की भी डाउनलोड कराएं।
पांचवीं- गरीब परिवारों की मदद करें।
छठवीं- उद्योगों में अपने साथ काम करने वाले लोगों को नौकरी से ना निकालें। उनके प्रति संवेदनाएं रखें।
सातवीं- डॉक्टर, नर्स, मेडिकल कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी का सम्मान करें

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- 3 मई तक देश में लॉकडाउन रहेगा
- हॉटस्पॉट पर सतर्कता बरतेंगे
- नए क्षेत्र में कोरोना नहीं फैलने देंगे
- 20 अप्रैल तक सभी जगह नियम और सख्त किए जाएंगे
- हॉटस्पॉट नहीं बढ़े तो 20 अप्रैल के बाद छूट देंगे
- जिन राज्यों में हॉटस्पॉट बढ़े तो वहां तुरंत छूट वापस ले लेंगे
- किसानों-गरीबों को कम दिक्कत हो, इसपर सरकार काम कर रही
- बुधवार को नई गाइडलाइन जारी करेगी सरकार
- कोरोना से जंग में हम मजबूती से आगे बढ़ रहे
-  समय पर उठाए गए कदम से हमारी स्थिति बेहतर हुई

Share this article
click me!