पीएम मोदी कल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम में मुकेश अंबानी भी होंगे शामिल

Published : Dec 07, 2020, 03:55 PM ISTUpdated : Dec 07, 2020, 03:57 PM IST
पीएम मोदी कल इंडिया मोबाइल कांग्रेस को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम में मुकेश अंबानी भी होंगे शामिल

सार

पीएम मोदी मंगलवार (8 दिसंबर) को सुबह 10.45 बजे वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) को संबोधित करेंगे। IMC 2020 का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है। यह 8 से 10 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। 

नई दिल्ली. पीएम मोदी मंगलवार (8 दिसंबर) को सुबह 10.45 बजे वर्चुअल इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) को संबोधित करेंगे। IMC 2020 का आयोजन दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है। यह 8 से 10 दिसंबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा। 

चौथी बार हो रहा है आयोजन
इस कार्यक्रम में भारत के अरबपति मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे। दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये किया जाएगा। कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।

 

क्या है आईएमसी 2020 ?  
आईएमसी 2020 का थीम "समावेशी नवाचार - स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी" है। इसका लक्ष्य आत्मानिभर भारत, डिजिटल समावेश को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य विदेशी और स्थानीय निवेशों को चलाना भी है। 

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज