गोवा से संवाद: देश में Record Vaccinations पर बोले PM-'जन्मदिन आएंगे-जाएंगे; लेकिन कल का दिन दिल छू गया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गोवा के स्वास्थ्य कर्मचारियों और वैक्सीन का लाभ उठाने वाले कुछ लोगों से उनके अनुभव जाने।

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 3:55 AM IST / Updated: Sep 18 2021, 12:12 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)) ने गोवा में वयस्क जनसंख्या के लिए पहले टीके का 100 प्रतिशत कवरेज पूरा होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहे। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया-हमने कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ को 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है। आपसे और केंद्र सरकार से सहयोग मिला इसलिए हम यह कर पाए। हमने लगभग 42% कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक दी है। हमने वैक्सीन की बर्बादी बिल्कुल भी नहीं की है।

कल का दिन खास बन गया
मोदी ने अपने जन्मदिन पर चलाए गए वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुए कहा-कल का दिन मेरे लिए खास बन गया। स्वास्थ्य क्षेत्र के लोगों ने कल जिस तरह से वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है, वह बहुत बड़ी बात है। जन्मदिन आएंगे और जाएंगे लेकिन कल का दिन मेरे दिल को छू गया। मैं सभी का आभार जताता हूं। बता दें कि कल एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक डोज लगाकर भारत ने रिकॉर्ड बनाया है।

कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन
मोदी ने कहा-बीते कुछ महीनों में गोवा ने भारी बारिश, चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ भी बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इन प्राकृतिक चुनौतियों के बीच कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बनाए रखने के लिए सभी कोरोना वॉरियर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का अभिनंदन करता हूं।

सबसे प्रयास जरूरी
मोदी ने एक सोशल वर्कर से बातचीत में कहा-देश को अगर अपने संकल्प सिद्ध करने है तो हमारी कोशिशों में सब के प्रयास भी बहुत ज़रूरी है। आपके प्रयास से गोवा ने वैक्सीनेशन में उपलब्धी हासिल की। आपकी तरह समाज सेवा करने वाले लाखों लोग हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। गोवा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को कोवीड वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है। कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में यह बहुत बड़ी बात है। इसके लिए गोवा के सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई। हिमाचल प्रदेश, गोवा, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में 100 पतिशत कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। सिक्किम, अंडमान निकोबार, केरल, लद्दाख, उत्तराखंड और दादर और नागर हवेली भी बहुत जल्द 100 पतिशत वैक्सीन का आंकड़ा छू लेंगे। वैक्सीन की हर डोज़ एक जीवन को बचाने में मदद करता है। ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों को इतने कम समय में इतना बड़ा सुरक्षा कवच मिलना बहुत संतोष देता है।

5 लाख पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त वीजा
प्रधानमंत्री ने बताया-केंद्र सरकार ने हाल में विदेशी पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। भारत ने आने वाले दिनों में 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फ़ैसला किया है।

https://t.co/HgcSB0PZZ7

यह भी पढ़ें-सिंगल डे 2.5Cr+ वैक्सीनेशन के साथ इंडिया ने रचा इतिहास, हमारे 784 Mn. डोज के मुकाबले यूरोप में 777 Mn. डोज

गोवा ने किया बेहतर काम
सफल टीकाकरण कवरेज के लिए गोवा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में सामुदायिक एकजुटता और जमीनी स्तर पर पहुंच के लिए टीकाउत्सव का सफल आयोजन, कार्यस्थलों पर टीकाकरण, वृद्धाश्रमों, दिव्यांगजनों जैसे प्राथमिक समूहों पर लक्षित टीकाकरण और संदेह व आशंकाओं को दूर करने के लिए लगातार सामुदायिक जुड़ाव आदि शामिल हैं। राज्य ने तेज टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए चक्रवात तौकते जैसे चुनौतियों पर भी जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें

Modi Birthday: टीम को मोटिवेट करना-जीत का फार्मूला देना..PM ने जैसे कोरोना में संभाला, सीखने वाली हैं 8 बातें
PM Modi Birthday पर ई-ऑक्शन: सुहास LY के बैडमिंटन की बोली 10 Cr., नीरज चोपड़ा का जेवलिन 1.20 cr.

Share this article
click me!