PMRBP पुरस्कार विजेता बच्चों से PM मोदी ने की बातचीत, इस बार 11 बच्चे चुने गए हैं

Published : Jan 24, 2023, 07:48 AM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 10:15 PM IST
 Prime Minister National Child Award

सार

भारत सरकार इनोवेशन, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की छह कैटेगरी में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (24 जनवरी) शाम 4 बजे अपने आवास, 7 एलकेएम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) विजेताओं के साथ बातचीत की है। भारत सरकार इनोवेशन, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता की छह कैटेगरी में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती है। जानिए पूरी डिटेल्स...

अनुष्‍क जौली-14 सोशल सर्विस, दिल्‍ली

आदित्‍य सुरेश-16 आर्ट एंड कल्‍चर, केरल

एम. गौरवी रेड्डी-17 आर्ट एंड कल्‍चर, तेलंगाना

संभव मिश्रा-16 आर्ट एंड कल्‍चर, ओडिशा

श्रेया भट्टाचार्य-12 आर्ट एंड कल्‍चर, असम

रोहन रामचंद्र बहीर-15 बहादुरी, महाराष्‍ट्र

आदित्‍य प्रताप सिंह चौहान-17 इनोवेशन, छत्‍तीसगढ़

ऋषि शिव प्रसन्‍ना-8 इनोवेशन, कर्नाटक

शौर्यजीत रंजीतकुमार खैरे-10 खेल, गुजरात

केए मीनाक्षी-11 खेल, आंध्र प्रदेश

हनाया निसार-16 खेल, जम्‍मू-कश्‍मीर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिए चुना गया है। पुरस्कार पाने वालों में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं। इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कला और संस्कृति में 4, वीरता के लिए 1, इनोवेशन के लिए 2, समाज सेवा के लिए 1 और खेल के लिए 3 दिए गए हैं। बाल पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।

बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) बांटे थे। मोदी ने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी थी। पिछले साल 29 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ये बच्चे देश के सभी क्षेत्रों से नवाचार (7), सामाजिक सेवा (4), शैक्षिक (1), खेल (8), कला और संस्कृति (6) और वीरता (3) श्रेणियों में अपनी असाधारण उपलब्धियों के लिए चुने गए थे। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के इन पुरस्कार विजेताओं में 15 लड़के और 14 लड़कियां शामिल थीं।

तब पीएम ने कहा था-किसी भी क्षेत्र में हमारी नीतियों और पहल के केंद्र में युवा होते हैं। उन्होंने स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के जन आंदोलन और आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण जैसी पहलों का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि यह भारत के युवाओं की गति के अनुरूप है जो देश में और देश से बाहर दोनों जगह इस नए युग का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, “आज हम गर्व महसूस करते हैं जब हम देश के युवाओं को स्टार्टअप की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखते हैं। आज हम गर्व महसूस करते हैं जब हम देखते हैं कि भारत के युवा नवाचार कर रहे हैं, देश को आगे ले जा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा था कि जिन क्षेत्रों में पहले बेटियों को इजाजत तक नहीं थी, उन क्षेत्रों में बेटियां आज कमाल कर रही हैं। ये नया भारत है, जो नवाचार से पीछे नहीं हटता। साहस और संकल्प आज भारत की पहचान है।

बच्चों से संवाद का एक और सिलसिला 27 जनवरी को होगा। बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने इस बार 27 जनवरी को 'परीक्षा पर चर्चा-2023-Pariksha Pe Charcha' आयोजित की जाएगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सभी से इंटरेक्टिव कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह कर चुके हैं। परीक्षा पर चर्चा के 6वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर से 30 दिसंबर तक हुए थे।

MyGov पर क्रियेटिव राइटिंग काम्पटीशन के माध्यम से चुने गए लगभग 2,050 प्रतिभागियों को एक विशेष परीक्षा पे चर्चा किट प्रदान की जाएगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में प्रधान मंत्री द्वारा लिखित परीक्षा वारियर्स पुस्तक और एक प्रमाण पत्र शामिल है। एनसीईआरटी द्वारा चुने जाने वाले प्रतिभागियों के कुछ प्रश्न पीपीसी-2023 में शामिल हो सकते हैं। क्लिक करके पढ़ें

यह भी पढ़ें

विदेशमंत्री जयशंकर ने 1998 के न्यूक्लियर टेस्ट के बाद वाजपेयी की कूटनीति को सराहा कि कैसे 2 साल में दुनिया को जोड़ लिया

Republic Day 2023: परेड देखने जाना है तो पेन से लेकर छाता तक, ये सामान नहीं ले जाएं अपने साथ

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम