Republic Day 2023: परेड देखने जाना है तो पेन से लेकर छाता तक, ये सामान नहीं ले जाएं अपने साथ

गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2023) देखने जाने वाले लोग पेन से लेकर छाता तक, कई सामान अपने साथ नहीं ले जा सकते। समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। परेड की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

नई दिल्ली। भारत गुरुवार (26 जनवरी) को अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस बार आम लोग भी टिकट लेकर परेड देखने जा सकते हैं। परेड देखने जाने वाले लोग अपने साथ छाता, पेन, पानी की बोतल और कई अन्य सामान नहीं ले जा सकते। गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 7:30 बजे शुरू होगा। पहले ध्वजारोहण फिर राष्ट्रगान होगा। परेड की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।

भव्य परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ), सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा (इंडिया गेट के पीछे स्थित), तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला पहुंचेगा। मुख्य कार्यक्रम लाल किला पर होगा। गणतंत्र दिवस परेड में 23 झांकियां दिखाई जाएंगी। इनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 और मंत्रालयों व विभागों से छह झांकियां हैं।

Latest Videos

परेड देखने जाना है तो ये सामान नहीं ले जा सकते अपने साथ

खाने का सामान, सिगरेट, थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतलें, कैन, पाउच, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, टेप रिकॉर्डर, रेडियो ट्रांजिस्टर, बैग, कलम, अटैची, डिजिटल डायरी, आई-पैड, रिमोट से कंट्रोल होने वाली कार की चाबियां, छाता, खिलौना बंदूक, बंदूक जैसा दिखने वाला सामान, शराब, इत्र, स्प्रे, चाकू, कैंची, छुरा और ब्लेड, हथियार, गोला बारूद, पटाखे, विस्फोटक, खंजर, तलवार और धारदार वस्तु।

26 जनवरी को इस रूट पर जाने से बचें

ये हैं वैकल्पिक मार्ग

उत्तर-दक्षिण कोरिडोर: रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आई.पी. फ्लाईओवर- राजघाट- मदरसा से रिंग रोड- लोधी रोड टी प्वाइंट- अरबिंदो मार्ग- एम्स चौक- रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट और मंदिर मार्ग।
इस्ट-वेस्ट कोरिडोर: रिंग रोड-भैरों रोड - मथुरा रोड - लोधी रोड - अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - पार्क स्ट्रीट और मंदिर मार्ग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

दक्षिण दिल्ली से: धौला कुआं- वंदे मातरम मार्ग - पंचकुइयां रोड - बाहरी सर्कल कनॉट प्लेस - चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज या मिंटो रोड - भवभूति मार्ग से अजमेरी गेट की ओर।

पूर्वी दिल्ली से: आईएसबीटी ब्रिज बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी फ्लाईओवर - झंडेवालान - डीबी गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज ब्रिज से होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए

दक्षिण दिल्ली से: रिंग रोड- आश्रम चौक- सराय काले खां- रिंग रोड- राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार -एस.पी. मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल और कौड़िया ब्रिज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन।

कोरोना के चलते घटाई गई है सीटों की संख्या

कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड देखने वालों के लिए सीटों की संख्या घटाई गई है। कोरोना महामारी से पहले आम लोगों के लिए करीब 1 लाख सीट उपलब्ध कराए जाते थे। इस बार इसे घटाकर 45 हजार कर दिया गया है। VIPs के लिए भी सीटों की संख्या कम की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna