जल जीवन मिशन और नेशनल वोटर डे पर PM ने tweet करके कही ये बड़ी बात, पढ़िए डिटेल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर मामलों को प्रोत्साहित करने tweet करते हैं। 25 जनवरी को उन्होंने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट जल जीवन मिशन की उपलब्धि से जुड़ा है, जबकि दूसरा नेशनल वोटर डे से संबंधित है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर मामलों को प्रोत्साहित करने tweet करते हैं। 25 जनवरी को उन्होंने दो ट्वीट किए। एक ट्वीट जल जीवन मिशन की उपलब्धि से जुड़ा है, जबकि दूसरा नेशनल वोटर डे से संबंधित है। पढ़िए दोनों की जानकारी...

Latest Videos

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा जल जीवन मिशन- Jal Jeevan Mission के तहत 11 करोड़ नल कनेक्शनों की उपलब्धि को एक ‘महान उपलब्धि’ बताया और कहा कि यह देश भर में लोगों को पाइप से वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने की जमीन दिखाता है। मिशन का लक्ष्य 2024 तक महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ घरों में नल से जल आपूर्ति प्रदान करना है।

उन्होंने ट्वीट किया, एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को 'हर घर जल' सुनिश्चित करने के लिए जमीन को कवर करने का संकेत। इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को बधाई और इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीन पर काम करने वालों को बधाई।"

वह जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। शेखावत ने कहा था, “11 करोड़ नल कनेक्शन! हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी की दृष्टि, मंत्रालय द्वारा जल जीवन मिशन के लिए निर्धारित लक्ष्यों का अथक प्रयास और जमीन पर हमारी टीम के प्रयास ने इस मेगा मील के पत्थर को संभव बनाया है।” उन्होंने कहा कि जीवन के इस अमृत के द्वार पर पहुंचने के साथ 11 करोड़ घरों में अब स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती सुनिश्चित है।

 https://t.co/c7ACoXNot6

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को बधाई दी और चुनावों में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस, 25 जनवरी, 1950 को मार्क करने के लिए 2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई। इस साल की थीम 'वोटिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर' से प्रेरित होकर हम सभी चुनाव में सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करने और अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।"

प्रधान मंत्री ने कहा, "मैं इस क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए ईसीआई (भारत के चुनाव आयोग) की भी सराहना करता हूं।"

 

यह भी पढ़ें

जब मुस्लिम देशों ने मुसीबत में मोड़ा मुंह, भारत ने बढ़ाया हाथ, जानिए गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति ही चीफ गेस्ट क्यों?

BBC की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री पर मोदी के सपोर्ट में बोले पूर्व रक्षामंत्री के बेटे अनिल एंटोनी ने नफरती धमकियों के बाद कांग्रेस छोड़ी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?