अटल टनल में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर पर्यटक के साथ पुलिस की क्रूरता, मुर्गा बनाकर डंडों से पीटा

देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग में गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश पर एक पर्यटक की पुलिस और बीआरओ के स्टाफ ने बुरी तरह पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर ‘पुलिस की गुंडागर्दी’ कमेंट कर लोग खूब किरकिरी कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 4:05 AM IST

कुल्लू. देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी अटल टनल रोहतांग में गाड़ी ओवरटेक करने की कोशिश पर एक पर्यटक की पुलिस और बीआरओ के स्टाफ ने बुरी तरह पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर ‘पुलिस की गुंडागर्दी’ कमेंट कर लोग खूब किरकिरी कर रहे हैं। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इसमें एक कांस्टेबल और अन्य बीआरओ का स्टाफ है।  

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और बीआरओ के जवान डंडा लेकर खड़े हैं। एक शख्स मुर्गा बना हुआ है। इसके बाद यह शख्स रो-रोकर अपनी गलती मान रहा है लेकिन इस बीच एक जवान उसे लात से मारता है। इसके बाद एक ओर बिना वर्दी का बीआरओ जवान आता है, जिसने पीठ पर बैग भी डाला है। वह भी पर्यटक पर टूट पड़ता है। 

Latest Videos

सैकड़ों पर्यटकों ने देखी पुलिस की गुंडागर्दी 
पुलिस जिस समय इस पर्यटक के साथ क्रूरता कर रही थी उस समय वहां कई गाड़ियों में सैकड़ों पर्यटक मौजूद थे। उन सभी ने पुलिस की इस गुंडागर्दी को अपनी आंखों से देखा था। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार का है, जब लाहौल में फंसे हुए पर्यटक वाहनों को अटल टनल से कुल्लू की तरफ भेजा गया था। 

SP ने दिया जांच का आदेश 
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि एक वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान एक व्यक्ति को पीट रहे हैं, जिसने रोहतांग के अटल सुरंग के अंदर अराजकता पैदा करने की कोशिश की थी।

तबीयत बिगड़ने से एक पर्यटक की मौत
मनाली में पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान अरविंद रॉय (26) पुत्र अनिल चंद्र रॉय निवासी डार्टा मुंडलघाट, डाकघर कोतवाली, जिला जलपाईगुड़ी के रूप में हुई है। मृतक के दोस्तों देवज्योति वर्धन, रीमा सरकार और ऋचा वर्मा ने पुलिस को बताया है कि वे 29 दिसंबर को मनाली आए थे। शनिवार को अटल टनल देखने गए और शाम को लौटे तो अरविंद को घबराहट और उल्टी हुई। वे उसे मिशन अस्पताल मनाली ले गए, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना