
हैदराबाद. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को पुलिसकर्मियों को स्मार्ट पुलिसिंग के साथ जनोन्मुखी और सक्रिय रहने की सलाह दी।
पुलिस बलों को समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने की जरुरत है
नायडू ने यहां पास के सिकंदराबाद में रेलवे खेल परिसर में 20वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के समापन समारोह में कहा कि देश के सभी पुलिस बलों की जिम्मेदारी ईमानदार सेवा के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरने की है। दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में नायडू के हवाले से कहा गया, ‘‘समाज में बदलाव के लिए पुलिस बलों में सुधार करने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि संगीत दिव्य और लोगों के दिलों दिमाग को समान रूप से स्पर्श करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संगीत किसी भी व्यक्ति में सर्वश्रेष्ठ चीजों को बाहर लाता है तथा सशस्त्र बलों में साहस और वीरता जगाता है।’’
संगीत देश के लोगों के बीच शांति, सौहार्द और भाईचारा बढ़ाता है
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस बैंड बलों को प्रेरित करता है और देशभक्ति के साथ ही राष्ट्र रक्षा की प्रतिबद्धता लाता है। संगीत देश के लोगों के बीच शांति, सौहार्द और भाईचारा बढ़ाता है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार नायडू ने 20वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता की समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी सीआरपीएफ को प्रदान की। उन्होंने ब्रास ब्रैंड श्रेणी में विजेता ट्रॉफी सीआरपीएफ और पाइप बैंड ट्रॉफी महाराष्ट्र पुलिस को प्रदान की।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.