पूर्व जज और वाम समर्थक एस सुदीप ने मनगढ़ंत बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एशियानेट न्यूज की कार्यकारी संपादक सिंधु सूर्यकुमार के खिलाफ जहर उगला था। मामले ने खूब तूल पकड़ा था। अब सुदीप के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कोच्चि। केरल पुलिस ने एशियानेट न्यूज की कार्यकारी संपादक सिंधु सूर्यकुमार के खिलाफ जहर उगलने वाले पूर्व जज और वाम समर्थक एस सुदीप के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते सुदीप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सुदीप को पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर फटकार लगाई थी। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने सिंधु सूर्यकुमार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया था। इस मामले में एशियानेट न्यूज ने कहा था कि वह केरल सरकार द्वारा प्रताड़ित की जा रहीं सिंधु और अन्य पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ा है। किसी भी तरह की धमकी देने या डराने-धमकाने से हम चुप नहीं रहेंगे। हम 'स्ट्रेट बोल्ड एंड रिलेंटलेस' के आदर्श वाक्य पर अमल करते हुए अपनी पत्रकारिता जारी रखेंगे।
क्या है मामला?
सुदीप ने जून 2021 में सब-जज के अपने पद से इस्तीफा दिया था। सुदीप ने सबरीमाला मुद्दे पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मामले के तूल पकड़ने पर केरल हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गईं थीं। केरल हाईकोर्ट ने जांच की और सुदीप को फटकार लगाई थी। इसके चलते सुदीप को अपना पद छोड़ना पड़ा था।
इस मुद्दे को सिंधु सूर्यकुमार ने साप्ताहिक कार्यक्रम 'कवर स्टोरी' में उठाया था। उन्होंने मौजूदा सरकार द्वारा किए जा रहे गलत कामों का जिक्र किया था। दरअसल, 'कवर स्टोरी' हमेशा सभी सरकारों (राज्य और केंद्र) की कमियों और गलत कार्रवाई के खिलाफ अपनी तीखी आलोचना के लिए जानी जाती है।
यह भी पढ़ें- वाम समर्थक ने उगला सिंधु सूर्यकुमार के खिलाफ जहर, सोशल मीडिया पर पूर्व जज को लोग लगा रहे जमकर फटकार
इसी कार्यक्रम के चलते सुदीप ने सिंधु पर हमला किया और कहा कि 'कवर स्टोरी' में जो बातें बताई गईं वो गलत हैं। इसके साथ ही सुदीप ने सिंधु और एशियानेट न्यूज का अपमान करने के लिए फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने मनगढ़ंत बातें लिखी और चैनल व सिंधु को बदनाम करने की कोशिश की।