
नई दिल्ली. हरियाणा पुलिस ने शनिवार को करनाल के घरौंदा टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया। किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शनिवार शाम 5 बजे तक पूरे हरियाणा में सभी नेशनल हाईवे और टोल प्लाजा को ब्लाक करने का आह्वान किया। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, हरियाणा के करनाल में लाठीचार्ज के विरोध में राज्य में शाम पांच बजे तक सभी रास्ते बंद रहेंगे।
"पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार किया"
लाठीचार्ज पर SKM के दर्शन पाल ने कहा, शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद किसानों पर बेरहमी से हमला किया गया। उन्हें लाठी से मारा गया। पुलिस ने सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लाठीचार्ज के बाद किसान उनके दौरे का विरोध करने के लिए वहां इकट्ठा हो गए। दर्शन पाल ने कहा, अगर अब किसी भी प्रदर्शनकारी किसान को कुछ हुआ तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन
5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.