इनको ही पकड़ लें, ये ही कौम को बदनाम कर रहे हैं...तब्लीगी का पक्ष ले रहे स्कॉलर पर भड़के राजनीतिक विश्लेषक

कोरोना वायरस पर तब्लीगी जमात की लापरवाही को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर जमात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं। इस बीच इसी विषय पर बहस के दौरान इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई पर एक राजनीति विश्लेषण भड़क गए। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 1:40 PM IST / Updated: Apr 07 2020, 02:46 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस पर तब्लीगी जमात की लापरवाही को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर जमात के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं। इस बीच इसी विषय पर बहस के दौरान इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई पर एक राजनीति विश्लेषण भड़क गए। उन्होंने कहा, ये लोग ही मुस्लिम कौम को बदनाम कर रहे हैं। इनको पकड़ लीजिए। 

इस्लामिक स्कॉलर तब्लीगी का पक्ष रख रहे थे

Latest Videos

टीवी डिबेट में इस्लामिक स्कॉलर तब्लीगी का पक्ष रख रहे थे। उन्होंने तर्क दिया कि हरिद्वार में भी लोग गंगा स्नान के लिए जुटे थे। उन्हें चोरी-छिपे अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया गया। इस बात पर राजनीतिक विश्लेषण डॉक्टर एम एच खान भड़क गए। उन्होंने कहा, इनको शांत कराइए। ये ही लोग इस्लाम को पूरे मुल्क में बदनाम कर रहे हैं। 

'यह कहते हैं कि मोहम्मद शाद बीमार हैं'

राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि ये कह रहे हैं कि मोहम्मद शाद बीमार हैं। इनको पता है कि वो कहा हैं पुलिस को इनको पकड़ना चाहिए। 

देशभर में तब्लीगी जमात के 1145 कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76% और महिलाओं में 24% मामले सामने आए हैं।

तब्लीगी जमात या उनसे जुड़े 25,000 लोग क्वारंटाइन

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक,  25,000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है।

कोरोना से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित

covid19india वेबसाइट के मुताबिक,  6 अप्रैल को शाम 7 बजे तक भारत में कोरोना के कुल 4554 केस आ चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो चुकी है। 342 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में 718, तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 523 केस आ चुके हैं। यह तीनों राज्य भारत में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले