Salman Khurshid की बुक पर बवाल: चिदंबरम बोले- नो वन किल्ड जेसिका, वैसे किसी ने मस्जिद नहीं तोड़ी

Published : Nov 11, 2021, 10:04 AM ISTUpdated : Nov 11, 2021, 04:10 PM IST
Salman Khurshid की बुक पर बवाल: चिदंबरम बोले- नो वन किल्ड जेसिका, वैसे किसी ने मस्जिद नहीं तोड़ी

सार

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद( Salman Khurshid) की किताब 'Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times' को लेकर पॉलिटिकल वार शुरू हो गया है। चिदंबरम ने तो यहां तक कह दिया कि जिस तरह जेसिका को किसी ने नहीं मारा, वैसे मस्जिद को भी किसी ने नहीं तोड़ा।

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद( Salman Khurshid) की किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) ने विवाद खड़ा कर दिया है। 10 नवंबर को इस किताब के विमोचन पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम(P.Chidambaram) ने कहा कि जिस तरह से जेसिका(No One Killed Jessica) को किसी ने नहीं मारा, उसी तरह बाबरी मस्जिद को भी किसी ने नहीं गिराया। वे भाजपा पर तंज कस रहे थे।

खुर्शीद के खिलाफ शिकायत
किताब पर विवाद छिड़ते ही सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उन्होंने हिन्दुत्व की आतंकवाद से तुलना करके उसे बदनाम करने की कोशिश की है। वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए केस दर्ज करने का अनुरोध किया है। खुर्शीद ने किताब में जिक्र किया है कि हिंदुत्व ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी समूहों के समान है। इस पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने टिप्पणी करते हुए कहा-हम उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसकी पार्टी ने सिर्फ इस्लामी जिहाद के साथ समानता लाने के लिए मुस्लिम वोट पाने भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा।

चिदंबरम ने यह कहा था
चिदंबरम ने किताब के विमोचन पर कहा कि 6 दिसंबर 1992 को जो कुछ भी हुआ, वह बेहद गलत था। इसने संविधान को बदनाम किया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक साल के अंदर सभी को बरी कर दिया गया। इसलिए जैसे किसी ने जेसिका को नहीं मारा, वैसे किसी ने बाबरी मस्जिद को नहीं गिराया। चिदंबरम ने यह भी जोड़ा कि यह निष्कर्ष उन्हें हमेशा परेशान करेगा कि जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम के इस देश में और आजादी के 75 साल बाद भी यह कहते हुए शर्म नहीं आती कि किसी ने बाबरी मस्जिद को नहीं तोड़ा।

खुर्शीद ने की सुप्रीम कोर्ट की सराहना 
किताब में सलमान खुर्शीद ने कहा कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका सही समाधान निकाला। कोर्ट ने अपने फैसले में काफी दूर देखने की कोशिश की है।  यह एक ऐसा फैसला है, जिसमें ये न लगे कि कि हम हारे या तुम जीते। हालांकि खुर्शीद ने भाजपा पर तंज कसा कि भाजपा ने कभी ऐसा ऐलान तो नहीं किया कि वे जीत गए हैं, लेकिन इसके संकेत देते रहते हैं। खुर्शीद ने अयोध्या उत्सव पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि अयोध्या उत्सव एक ही पार्टी का उत्सव है।

सोनिया गांधी चुप्पी तोड़ें
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सलमान खुर्शीद की किताब पर उठे विवाद पर कहा कि सोनिया गांधी चुप्पी तोड़ें। उन्हें अपने विचार साफ करना चाहिए। सवाल उठता है कि ये सोच शशि थरूर की है या मणिशंकर अय्यर की। क्या प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की गलियों में जाकर इसे कहने की हिम्मत करेंगी। भाटिया ने कहा कि ये तुलना 100 करोड़ हिंदुओं से की गई है। सोनिया गांधी के इशारे पर हिंदुओं का अपमान हो रहा है। चुनाव आते ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इच्छाधारी हिंदू बन जाते हैं।

टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक
मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-सलमान खुर्शीद (कांग्रेस) ने जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए किताब प्रकाशित की होगी। वे तुष्टीकरण की राजनीति का समर्थन करते हैं। कांग्रेस नेता और गांधी परिवार 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह के समर्थक हैं। वे चाहते हैं कि जाति के आधार पर देश का बंटवारा हो।

यह भी पढ़ें
Akhilesh के बाद राजभर ने की Jinnah की तारीफ, कहा-जिन्ना देश के पहले PM होते तो बंटवारा नहीं होता
अपराध वाला इत्र vs रामराज की खुशबू: अखिलेश के समाजवादी इत्र पर BJP बोली- पापों की दुर्गंध नहीं जाएगी
Chhath 2021: छठ पंडाल में लगी तेजस्वी यादव की मूर्ति, लोग बोले- ये तो अपमान है, RJD विधायक ने दिया जवाब

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग