Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 12:44 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 11:41 PM IST

Maharashtra Political Crisis: बालासाहेब के नाम पर रार, एकनाथ शिंदे के घर समर्थकों की भीड़

सार

मुंबई. Maharashtra Political Crisis:शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के हठ को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के तेवर भी अब उग्र हो उठे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को विश्वासघात करार दिया है। शिवसेना का आरोप है कि भाजपा उनके संगठन को खत्म करना चाहती है और अपने हिंदू वोटबैंक को साझा नहीं करना चाहती। उद्धव ठाकरे का कहना है कि अपने ही लोगों ने धोखा दिया है, जिससे उनकी ढाई साल पुरानी गठबंधन सरकार को संकट का सामना करना पड़ा है। पढ़िए नया घटनाक्रम...

11:41 PM (IST) Jun 25

शिंदे बोले-मैं शिवसेना को MVA के अजगर के चंगुल से बचाने आया हूं

महाराष्ट्र में शिवसैनिकों के उग्र होने और बागी विधायकों के कार्यालयों पर हमला किए जाने के बाद बागी विधायकों के नेतृत्वकर्ता एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों को मराठी में अपील की है। एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, महा विकास अघाड़ी (MVA) के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के फायदे के लिए है।

06:49 PM (IST) Jun 25

विपक्षी दलों को बर्दाश्त नहीं करती बीजेपीः भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा विपक्षी दलों को बर्दाश्त ही नहीं कर पाती। असहमति का सम्मान वे करते ही नहीं। रौंद देना चाहते हैं, समाप्त कर देना चाहते हैं, लेकिन भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता सब देख रही है। 

 

05:50 PM (IST) Jun 25

ओवैसी का तंज- बंदरों का नाच हो रहा है

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को इस मामले पर विचार करने दें। हम सामने हो रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं... यह बंदरों के नाच जैसा लग रहा है। एक शाखा से दूसरी शाखा में कूदने वाले बंदरों की तरह लोग काम कर रहे हैं। 

 

05:38 PM (IST) Jun 25

एकनाथ शिंदे के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को लेकर पार्टी समर्थक भी बंटे हुए हैं। दोपहर में जहां शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका और उनके बेटे के कार्यालय पर हमला बोला गया। वहीं शाम को ठाणे में उनके आवास के बाहर समर्थन में पोस्टर लगाए गए। 

05:24 PM (IST) Jun 25

नहीं भूलेंगे विधायकों का विश्वासघातः आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि बैठक में क्या चर्चा हुई, यह तो आप जानते ही हैं। अहम बात यह है कि हम शिवसेना के बागी विधायकों द्वारा किए गए विश्वासघात को नहीं भूलेंगे। हम (शिवसेना) निश्चित रूप से जीतेंगे। 

 

04:56 PM (IST) Jun 25

उद्धव ठाकरे नेता हैं, वे कुछ भी कर सकते हैंः दीपक केसरकर

बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि उनका संगठन कोई नहीं तोड़ रहा है, हम भी उस संगठन के सदस्य हैं, कल भी रहेंगे। जब उद्धव ठाकरे को हकीकत का पता चलेगा तब वो शायद ये निर्णय लें कि हमने जो किया वह सही था। अगर लोगों को सही नहीं लग रहा तो हम अपना निर्णय बदलते हैं, वो नेता हैं कुछ भी कर सकते हैं। 

 

04:44 PM (IST) Jun 25

अठावले ने कहा अल्पमत में है एमवीए सरकार

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों को धमकाना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेवा के कार्यकर्ता दादागिरी करते हैं तो हम उसी तरहे से प्रतिक्रिया देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार अल्पमत में है।

04:37 PM (IST) Jun 25

हम अभी शिवसेना में हैंः बागी विधायक दीपक केसरकर

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम अभी भी शिवसेना में हैं, गलतफहमी है कि हमने पार्टी छोड़ दी है। हमने अभी अपने गुट को अलग किया है। हमारे पास उस रास्ते पर चलने के लिए 2-3वां बहुमत है जो हम चाहते थे। हमारा नया नेता बहुमत से चुना गया। उनके पास 16-17 से ज्यादा विधायक नहीं हैं।

 

04:24 PM (IST) Jun 25

बागियों पर बिफरे संजय राउत, बाप तक पहुंची बात

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो लोग छोड़कर गए हैं, वे शिवसेना के नाम से वोट मत मांगे और अगर वोट मांगते हैं तो अपने खुद के बाप के नाम पर मांगे। शिवसेना के बाप बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मत मांगे। 

04:20 PM (IST) Jun 25

असम के होटल में बागी गुट की बैठक

असम के गुवाहाटी स्थित एक होटल में बागी गुट के विधायकों की बैठक की जा रही है।

 

04:14 PM (IST) Jun 25

बालासाहेब का नाम इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाईः संजय राउत

शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संजय राउत ने कहा कि बैठक में 6 प्रस्ताव पास हुए हैं...जिन लोगों ने, चाहे वे कितने भी बड़े नेता हों, जिसने शिवसेना के साथ गद्दारी या बेईमानी की है उनपर कठोर कार्रवाई करने के सर्वाधिकार हमने एक प्रस्ताव के माध्यम से उद्धव ठाकरे साहब को दिए हैं। छठे प्रस्ताव में कहा गया है कि बालासाहेब ठाकरे का नाम अगर कोई अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करता है तो हमें ये मंजूर नहीं, उसपर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 

04:03 PM (IST) Jun 25

महबूबा मुफ्ती ने बोला बीजेपी पर हमला

जम्मू कश्मीर में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा या महाराष्ट्र मे विधायकों की खरीद फरोख्त की है, भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण इतिहास में नहीं है। 

 

03:51 PM (IST) Jun 25

बागी विधायकों डिप्टी स्पीकर का नोटिस

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने एकनाथ शिंदे खेमे के 16 बागी शिवसेना विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया है। सभी विधायक इस समय गुवाहाटी के एक होटल में रुके हुए हैं।
 

03:48 PM (IST) Jun 25

सेना भवन से निकले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य ठाकरे सेना भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के बाद वापस निकल चुके हैं। इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और सपोर्ट में नारेबाजी भी की गई।

 

03:34 PM (IST) Jun 25

क्या कहते हैं महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता

महाराष्ट्र के पूर्व महाधिवक्ता और संवैधानिक विशेषज्ञ श्रीहरि अणे ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता कानूनी तर्क पर ही संभव है। यह फैसला करने से पहले डिप्टी स्पीकर को शिवसेना व बागी विधायकों को सुनवाई का मौका देना होगा। यदि संवैधानित तंत्र की विफलता सामने आती है तो राज्यपाल हस्तक्षेप कर सकते हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अभी यह हालात नहीं हैं। 

03:22 PM (IST) Jun 25

किसी को बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिएः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग मुझसे कुछ कहने के लिए कह रहे हैं लेकिन मैं पहले ही कह चुका हूं कि वे (बागी विधायक) जो चाहें कर सकते हैं, मैं उनके मामलों में दखल नहीं दूंगा। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं, लेकिन किसी को भी बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

03:04 PM (IST) Jun 25

शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

शिवसेना के हाथ से सत्ता तो जा ही रही है अब पार्टी कितनी बची रहेगी, इस पर मंथन किया जा रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। वहीं नाराज कार्यकर्ताओं ने बागियों का पुतला फूंका है। दूसरी असम के गुवाहाटी में रेडिसन ब्लू होटल में भी बागी नेताओं की मीटिंग चल रही है। जिसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जा रही है। 

02:54 PM (IST) Jun 25

बागी विधायकों से हमारा फायदा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें हमारा फायदा हो रहा है। महाराष्ट्र में भाजपा उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे इसका मुझसे क्या लेना-देना। मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं। अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं....

 

02:44 PM (IST) Jun 25

शिवसेना कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

महाराष्ट्र में चल रहे राजनैतिक संकट के बीच शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खारघर में पार्टी कार्यालय के बाहर पुतला फूंका और जमकर नारबाजी की है। 

 

02:38 PM (IST) Jun 25

बागी विधायकों की सुरक्षा पर वार-पलटवार

बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण शिवसेना के 16 बागी विधायकों की सुरक्षा हटाई है। वहीं राज्य के गृह मंत्री ने इस कदम से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने खुद समेत 16 बागी विधायकों के आवासों की सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। वहीं गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस तरह के किसी भी कदम से इनकार किया है।

02:38 PM (IST) Jun 25

बागी विधायकों की सुरक्षा पर वार-पलटवार

बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण शिवसेना के 16 बागी विधायकों की सुरक्षा हटाई है। वहीं राज्य के गृह मंत्री ने इस कदम से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार ने खुद समेत 16 बागी विधायकों के आवासों की सुरक्षा वापस ले ली है। उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। वहीं गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस तरह के किसी भी कदम से इनकार किया है।

02:32 PM (IST) Jun 25

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का बयान

एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा गठित शिवसेना बालासाहेब नामक नई पार्टी पर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि जब तक इसे अध्यक्ष से कानूनी अनुमति नहीं मिलती, तब तक इस प्रकार के समूहों को अधिकृत नहीं किया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा शिवसेना बालासाहेब नामक पार्टी बनाई गई है।

02:20 PM (IST) Jun 25

शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी, मुंबई में धारा 144 लागू

ठाणे में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वो इस समय असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में राज्य के अन्य बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर में CrPC की धारा 144 लागू कर दी है।

01:50 PM (IST) Jun 25

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में विधायकों की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों की सूची जारी की है। महाराष्ट्र में सरकार गिराने शिंदे को 37 शिवसेना के विधायकों की जरूरत है। इस बीच शिंदे के करीबी दीपक केसकर के मुताबिक बागी विधायकों ने शिवसेना बालासाहब ठाकरे नाम से नए गुट बनाने का ऐलान किया है।

01:35 PM (IST) Jun 25

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए शिवसेना भवन पहुंचे। इस दौरान बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

pic.twitter.com/xCF6NBPhBA

 

01:10 PM (IST) Jun 25

बागी मंत्री एकनाथ शिंदे का बयान-तोड़फोड़ के लिए सरकार जिम्मेदार है। हम असली शिवसैनिक थे और हम ही रहेंगे। इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि शिंदे एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें नई पार्टी के गठन पर चर्चा हो सकती है।

12:50 PM (IST) Jun 25

मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे।

12:50 PM (IST) Jun 25

अमरावती सांसद नवनीत राणा का बयान-मैं अमित शाह से उन विधायकों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं, जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो... मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं।
 

12:17 PM (IST) Jun 25

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर संभवत: आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संभव है कि वे कोई बड़ा खुलासा कर सकते हैं। केसरकर वर्तमान में गुवाहाटी, असम में अन्य बागी विधायकों के साथ डेरा डाले हुए हैं।

12:15 PM (IST) Jun 25

शिवसेना के बागी विधायक महेश शिंदे का बयान-एनसीपी शिवसेना को खत्म करने की योजना बना रही है। जिन पूर्व राकांपा विधायकों को हमने हराया था, उन्हें 3 अरब रुपये दिए जा रहे थे। हम सभी विधायकों ने बार-बार सीएम से एनसीपी के अन्याय की शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए हमने एकनाथ शिंदे से शिवसेना को बचाने के लिए यह बड़ी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

12:14 PM (IST) Jun 25

शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा-हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
 

11:50 AM (IST) Jun 25

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उपद्रवी उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे भी लगा रहे थे। उधर, एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव सरकार पर सुरक्षा हटा लेने का आरोप लगाया है।शिंदे गुट ने सीएम और गृह विभाग को चिठ्ठी लिखकर परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है। हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इससे इनकार करते हुए कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही गृह विभाग ने किसी विधायक की सुरक्षा वापस लेने के आदेश दिए हैं। ट्विटर के माध्यम से लगाए जा रहे आरोप झूठे और पूरी तरह से निराधार हैं।

pic.twitter.com/LXRSLPxYJC

 

10:43 AM (IST) Jun 25

महाराष्ट्र में पॉलिटिकल घमासान के बीच अपनी ताकत दिखाने के लिए बागी एकनाथ शिंदे ने 38 विधायकों के साइन वाला पत्र जारी किया है। दोपहर 2 बजे शिंदे गुट गुवाहाटी में मीटिंग करेगा। अगर उन्हें नोटिस मिलता है, तो वे मुंबई आ सकते हैं।

10:03 AM (IST) Jun 25

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज दोपहर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक बैठक बुलाई।

09:00 AM (IST) Jun 25

आज 11 बजे अपने सहयोगियों जैसे-केंद्रीय मंत्री रामदास आठवल आदि से मिलेंगे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस। महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति संकट को लेकर बनाएंगे अगली रणनीति।

08:29 AM (IST) Jun 25

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के कैंप में बागी शिवसैनिक विधायकों की संख्या 38 मानी जा रही है। 9 विधायक निर्दलीय हैं और 2 विधायक प्रहार जनशक्ति पार्टी के हैं, जो गुवाहाटी (Guwahati) के रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं। अब सरकार बचेगी या नहीं, यह फ्लोर टेस्ट पर निर्भर है।

07:21 AM (IST) Jun 25

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच आज फिर बैठक हो सकती है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों नेताओं ने मौजूद संकट से निकलने चर्चा की थी।

06:53 AM (IST) Jun 25

उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार देर रात नगर सेवकों से बात करते हुए फिर से अपने इस्तीफे की पेशकश की। ठाकरे ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वे पार्टी नहीं चला सकते हैं, खुद को पार्टी से अलग करने के लिए तैयार हैं। 

06:15 AM (IST) Jun 25

शिवसेना ने बुलाई अहम बैठक: सरकार बचाने की कोशिश में लगे उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर एक बजे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई है। वहीं, आदित्य ठाकरे शाम को मुंबई में एक बड़ी रैली करेंगे। आज का दिन बेहद खास है।16 बागी विधायकों को नोटिस भी भेजा जा सकता है।

06:15 AM (IST) Jun 25

नासिक: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बागी नेता एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर स्याही फेंककर अपना विरोध दर्ज कराया।


More Trending News