Purvanchal Expressway: अखिलेश का tweet-फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, जवाब मिला-'रोता रह भाई'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मेगा प्रोजेक्ट 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(Purvanchal Expressway) को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने twitter पर मजाक(Taunt) किया है। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Elections) होने जा रहे हैं। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमलावर बने हुए हैं। अब योगी के मेगा प्रोजेक्ट 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे(Purvanchal Expressway) को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने twitter पर मजाक(Taunt) किया है। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के उद्घाटन से पहले सपा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर अनौपचारिक तौर से फीता काट दिया।

twitter पर अखिलेश यादव ने ये लिखा
अखिलेश यादव ने tweet करके सपा कार्यकर्ताओं की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कार्यकर्ता कंधे पर साइकिल उठाकर जाते दिखाई दे रहे हैं। ये कार्यकर्ता सुल्तानपुर से साइकिल लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचे थे। यहां पुष्प वर्षा करके फीता काटा। अखिलेश ने tweet किया-फ़ीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’...आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

Latest Videos

बता दें कि 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपए खर्च हुए। इस हाइवे से राज्य के 9 जिले जुड़ रहे हैं।  जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया गांव तक जाती है। 

अखिलेश यादव के tweet पर लोगों ने तीखे कमेंट्स किए हैं...

#रोता रह और रो भाई, बहुत रोना है अभी आगे।

#रामभक्तों पर गोली चलवाने का श्रेय समाजवादी पार्टी से कोई नहीं छीन सकता। मंदिरों से लाउडस्पीकर उतरवाने का श्रेय समाजवादी पार्टी से कोई नहीं छीन सकता। कावड़ यात्रा में डीजे बंद करवाने का श्रेय समाजवादी पार्टी से कोई नहीं छीन सकता। अजान के समय मंदिरों की घंटियां न बजें कौन भूलेगा‌?

#सपा को वोट देना पाप है, क्योंकि जिन्ना इनका बाप है।

#आपकी सोच बहुत तुच्छ है और आप चाहते की अगर नई सरकार आए तो पुराने सरकार के कामों (मात्र प्रस्तावित) रोक दे। जैसे की नोएडा में महामाया फ़्लाई ओवर के लिए आपके पिताश्री और बुआ के बीच में होता था। योगी जी ने जनता का भला सोचकर कोई भी काम नहीं रोककर राजधर्म को निभाया है।

#यूपी में नचनिया का नाच देखने के अलावा कुछ किया? यूपी में गुंडागर्दी के अलावा कुछ किया? यूपी में दंगा करवाने के अलावा कुछ किया? यूपी में जात-पात की राजनीति के अलावा कुछ किया? यूपी में नफरत फ़ैलाने के अलावा कुछ किया? यूपी में बाप-चाचा को बेइज्जत करने के अलावा कुछ किया?

#टोटी भैया आप ने सिर्फ बोर्ड लगाया, बनाया योगी जी ने। कोई अहसान नहीं किया है। वोट के लिए फीता काटा होगा। पूर्वांचल_एक्सप्रेसवे रखकर आपका का नाम हटा दिया योगी जी तो बुरा लग रहा है। अबकी बार फिर महराज योगी जी की सरकार।


#पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, यह, वह इत्यादि इत्यादि सब कुछ अखिलेश ने बनाया ? कहां? कागजों में। प्रोजेक्ट कागज पे, टेंडर कागज पे, बजट कागज पे, बजट का गंतव्य स्थान : कागज़ से अपनी जेब। यही फर्क है कागजी विकास और असली विकास जो भाजपा सरकार ने दिया। 

(नोट-कमेंट्स संपादित करके प्रकाशित किए गए हैं)

pic.twitter.com/AeHDiJYTuH


यह भी पढ़ें
Bihar में दुस्साहस: पूर्व RJD विधायक के समर्थकों ने DM समेत अफसरों पर हमला किया, 7 लोग जख्मी
Presidential Visit: 16 और 17 नवंबर को पंजाब और हरियाणा की विजिट पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Gujarat: अहमदाबाद में आज से सड़क किनारे अंडे-नॉनवेज स्टॉल लगाने पर बैन, ये स्थान चिह्नित

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News