
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को पोंगल समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वह एक बच्ची के शानदार प्रदर्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। बच्ची ने सत्यम शिवम सुंदरम गाना इस कदर सुर में गाया कि पीएम उसे सुनकर मानों खो गए। जब तक बच्ची ने गाना गाया पीएम मग्न होकर उसे सुनते रहे। इस दौरान ताली बजाकर उसका हौसला बढ़ाया।
गाना खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने इशारा कर बच्ची को पास बुलाया। पीएम के बुलाने पर बच्ची हाथ जोड़कर उनके पास आई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नरेंद्र मोदी ने बच्ची के सिर पर हाथ रखा और उसे आशीष दी। बच्ची हाथ जोड़े हुए उठी। पीएम ने अपने कंधे पर रखा चादर गले में डालकर उसे सम्मानित किया। इस दौरान पीएम ने हाथ जोड़कर बच्ची को प्रणाम किया। पीएम नरेंद्र मोदी विशेष रूप से तैयार होकर पोंगल समारोह में पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर लोग पीएम के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के समर्थन में उतरे कांची कामकोटि के शंकराचार्य, 22 जनवरी से करेंगे 40 दिनों का अनुष्ठान
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा, राजनाथ और अमित शाह को मिला राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.