Poonch Terror Attack: NIA ने शुरू की जांच, जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, सेना प्रमुख ने किया जवानों के बलिदान को सलाम

पुंछ आतंकी हमले (Poonch Terror Attack) की जांच NIA ने शुरू कर दी है। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF (People's Anti-Fascist Front) ने ली है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terror Attack) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवानों की मौत मामले की जांच NIA (National Investigation Agency) ने शुरू कर दिया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF (People's Anti-Fascist Front) ने इस हमले की जिम्मेदारी है। 

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है। गुरुवार को आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया था। इस हमले में पांच जवानों की मौत हुई थी और एक जवान घायल हो गए थे। इलाके में सेना द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Latest Videos

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है। ये जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे। इन्हें इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था।

आतंकियों ने तीन तरफ से घेरकर की थी फायरिंग

भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने बताया है कि आतंकियों ने भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए हमला किया था। आतंकियों ने तीन तरफ से घेरकर जवानों को ले जा रही गाड़ी पर गोलीबारी की थी। इसी दौरान एक ग्रेनेड फेंका गया, जिसके धमाके से गाड़ी के फ्यूल टैंक में आग लग गई थी। आतंकी हमले की जिम्मेदारी PAFF (People's Anti-Fascist Front) ने ली है। यह आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। अधिकारियों को संदेह है कि इस हमले में चार आतंकी शामिल थे।

 

 

सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना के एडीजी पीआई ने ट्वीट किया, “जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंक सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सलाम करते हैं। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह ने कर्तव्य के पालन में अपना जीवन लगा दिया।”

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC