पोस्टल बैलट मतदान में बदलाव, 85 वर्ष से कम है उम्र तो घर बैठे नहीं डाल सकेंगे वोट

Published : Mar 03, 2024, 09:00 PM ISTUpdated : Mar 04, 2024, 01:54 PM IST

केंद्र सरकार और चुनाव आयोग ने बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलट के जरिए घर बैठे मतदान की सुविधा दे रखी है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा उन्हें ही मिलेगी जिनकी उम्र 85 साल से अधिक है।  

PREV
15
पोस्टल बैलट से मतदान की उम्र में किया बदलाव

आने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर बुजुर्गों के लिए घर बैठे पोस्टल बैलट से किए जाने वाले मतदान की आयु सीमा में बदलाव किया गया है। अब 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को ही घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। पहले ये आयु सीमा 80 वर्ष थी। 

25
केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग से चर्चा के बाद लिया निर्णय

बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलट मतदान को लेकर केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग से चर्चा के बाद न्यूनतम आयु को 80 से बढ़ाकर 85 करने का निर्णय लिया है। सरकार ने पिछले 11 विधानसभा चुनावों में बुजुर्गों के वोटिंग पैटर्न को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

35
वर्ष 2020 के पोस्टल बैलट मतदान के प्रावधान में किया बदलाव

बीते विधानसभा चुनावों में देखा गया है कि 80 साल से अधिक उम्र के 95 फीसदी से अधिक बुजुर्गों ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना पसंद किया था। ऐसे में सरकार ने 2020 में किए गए पोस्टल  बैलट मतदान के प्रावधान में बदलाव किया है।

45
ज्यादातर बुजुर्गों ने मतदान केंद्र पर जाकर दिया वोट

80 साल से अधिक उम्र के वोटरों में सिर्फ 3 से 4 फीसदी बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना था। बाकी सब ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट देना पसंद किया था। ऐसे में केंद्र ने पोस्टल बैलत मतदान की आयुसीमा में बदलाव किया। 

55
देश में 80 से 85 साल के बुजुर्गों की कुल संख्या 98 लाख

लोक सभा चुनाव 2024 में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं। देश में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की कुल संख्या करीब 1.75 करोड़ है। इसमें 80-85 वर्ष की उम्र वाले बुजुर्गों की संख्या करीब 98 लाख है।  

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories