
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर के एक गांव में लोगों ने मुस्लिम व्यापारियों की एंट्री पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं, यहां पूरे गांव में इस तरह के पोस्टर भी लगाए गए। रविवार को सूचना मिलते ही पुलिस ने इन पोस्टरों को हटाया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह मामला इंदौर के पेमलपुर गांव का है। यहां लोगों ने गांव में पोस्टर लगा दिए। इनमें लिखा था, गांव में मुस्लिम व्यापारियों का प्रवेश निषेध है। यह पोस्टर गांव में शनिवार को लगाए गए थे।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने हटाए पोस्टर
इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी ने मीडिया को बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, पोस्टर हटवा दिए गए। उन्होंने बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिग्विजय ने साधा निशाना
उधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पोस्टर को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, क्या यह कृत्य प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील के विरुद्ध नहीं है? क्या यह कृत्य हमारे कानून में दण्डनीय अपराध नहीं है? मेरे ये प्रश्न मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और मप्र पुलिस से हैं। समाज में इस प्रकार का विभाजन-बिखराव देश हित में नहीं है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.