मध्यप्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ का जमकर मजाक बनाया। दरअसल, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान बिजली चली गई।
भोपाल. मध्यप्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मंगलवार को ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ का जमकर मजाक बनाया। दरअसल, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान बिजली चली गई। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसा।
सोमवार को मध्यप्रदेश सरकार ने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने का फैसला किया। इसी को लेकर ऊर्जा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इसमें कांग्रेस नेता शोभा ओझा भी मौजूद थीं। लाइट जाने के बाद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी।
शिवराज ने कहा- इसे कहते हैं, सिर मुंडाते ही ओले पड़ना
लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक
लोगों ने केजरीवाल की तस्वीर शेयर की