जम्मू-कश्मीर: कठुआ में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास IED ब्लास्ट, जिंदा ग्रेनेड बरामद, ड्रोन से भेजे जाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब एक आईईडी धमाका हुआ है। एक लाइव ग्रेनेड भी मौके से मिला है। आशंका जताई जा रही है कि आईईडी को सीमा पार से ड्रोन की मदद से भेजा गया होगा।

जम्मू। जम्मू- कश्मीर के कठुआ में गुरुवार की रात जोरदार बम धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मौके पर गहरा गड्ढा बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि धमाका IED के चलते हुआ है। मौके से सुरक्षाबलों ने एक जिंदा ग्रेनेड भी बरामद किया है। बम धमाके में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

धमाका कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग डर गए। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने मौके से सैंपल इकट्ठा किया है। सूत्रों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि धमका आईईडी ब्लास्ट के चलते हुआ। आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से आईईडी और ग्रेनेड भेजा गया होगा और गलती से इसे गलत जगह गिरा दिया गया होगा।

Latest Videos

टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल

एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने बताया कि धमाके की सूचना रात करीब 9.30 बजे मिली थी। गुरुवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बम स्क्वायड ने मौके से सैंपल लिया है और उसे टेस्ट के लिए भेजा गया है। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को भारत सरकार ने दिया झटका, सरकारी ट्विटर अकाउंट बैन, भारत के लोग नहीं देख सकेंगे दुष्प्रचार

धमाका सानियाल गांव के पास हुआ। यह गांव बॉर्डर पोस्ट से मात्र 300 मीटर दूर है। इस गांव में रहने वाले बीडीसी (Block Development Committee) चेयरमैन राम लाल कालिया ने बताया कि बुधवार रात को करीब 9.30 बजे हमने धमाके की आवाज सुनी थी। मैंने पोस्ट इंचार्ज को इसकी सूचना दी तो उन्होंने भी धमाके की आवाज सुने जाने की पुष्टि की। डेढ़ घंटे बाद पता चल सका कि धमाका कहां हुआ है। जिस खेत में धमाका हुआ वहां बड़ा गड्ढा बन गया है।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह ने एकदम नया वीडियो रीलीज किया, युवाओं को भड़काने की कोशिश, कहा- 'यह मेरी गिरफ्तारी का मुद्दा नहीं'

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh