जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब एक आईईडी धमाका हुआ है। एक लाइव ग्रेनेड भी मौके से मिला है। आशंका जताई जा रही है कि आईईडी को सीमा पार से ड्रोन की मदद से भेजा गया होगा।
जम्मू। जम्मू- कश्मीर के कठुआ में गुरुवार की रात जोरदार बम धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मौके पर गहरा गड्ढा बन गया है। आशंका जताई जा रही है कि धमाका IED के चलते हुआ है। मौके से सुरक्षाबलों ने एक जिंदा ग्रेनेड भी बरामद किया है। बम धमाके में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
धमाका कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग डर गए। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने मौके से सैंपल इकट्ठा किया है। सूत्रों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि धमका आईईडी ब्लास्ट के चलते हुआ। आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से आईईडी और ग्रेनेड भेजा गया होगा और गलती से इसे गलत जगह गिरा दिया गया होगा।
टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल ने बताया कि धमाके की सूचना रात करीब 9.30 बजे मिली थी। गुरुवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बम स्क्वायड ने मौके से सैंपल लिया है और उसे टेस्ट के लिए भेजा गया है। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को भारत सरकार ने दिया झटका, सरकारी ट्विटर अकाउंट बैन, भारत के लोग नहीं देख सकेंगे दुष्प्रचार
धमाका सानियाल गांव के पास हुआ। यह गांव बॉर्डर पोस्ट से मात्र 300 मीटर दूर है। इस गांव में रहने वाले बीडीसी (Block Development Committee) चेयरमैन राम लाल कालिया ने बताया कि बुधवार रात को करीब 9.30 बजे हमने धमाके की आवाज सुनी थी। मैंने पोस्ट इंचार्ज को इसकी सूचना दी तो उन्होंने भी धमाके की आवाज सुने जाने की पुष्टि की। डेढ़ घंटे बाद पता चल सका कि धमाका कहां हुआ है। जिस खेत में धमाका हुआ वहां बड़ा गड्ढा बन गया है।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह ने एकदम नया वीडियो रीलीज किया, युवाओं को भड़काने की कोशिश, कहा- 'यह मेरी गिरफ्तारी का मुद्दा नहीं'