प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी पुलिस ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यौन उत्पीड़न केस में अब दोनों भाई जेल पहुंच गए हैं। 

नेशनल न्यूज। कर्नाटक की राजनीति में गजब की उथलपुथल मची हुई है। सेक्स स्कैंडल केस में फंसे प्रज्वल रेवन्ना पहले ही जेल में हैं तो अब उनके भाई सूरज रेवन्ना को भी पुलिस ने यौन उत्पीड़न के ही मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जनता दल सेक्युलर के नेता सूरज रेवन्ना को कथित तौर पर एक पुरुष पार्टी कार्यकर्ता का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। 27 वर्षीय एक पार्टी कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था। पीड़ित ने बीते 16 जून को हसन जिले में एक फार्म हाउस पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

सूरज ने आरोपों का किया खंडन
सूरज रेवन्ना ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि शिकायतकर्ता ने उनसे 5 करोड़ रुपये मांगे थे और डिमांड पूरी नहीं करने पर यौन उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी दी थी। वहीं सूरज रेवन्ना के दोस्त शिवकुमार ने भी कल पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जद (एस) कार्यकर्ता ने इसी महीने उनसे मुलाकात कर 5 करोड़ रुपये मांगे थे। उन लोगों ने इनकार किया तो धमकी कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो सूरज रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करा देगा। 

Latest Videos

नौकरी न दिला पाने पर करने लगा ब्लैकमेल
शिवकुमार ने बताया युवक पहले उससे मिला था और अपने लिए नौकरी तलाशने में मदद करने को कहा था। इस पर उसने व्यक्ति को सूरज के पास मदद के लिए भेज दिया। हालांकि कुछ दिन तक जब नौकरी नहीं लग सकी तो वह कहने लगा आप लोग मदद नहीं कर रहे मैं देख लूंगा। आरोप है कि नौकरी न लगने पर ही युवक ने शिवकुमार और प्रज्जवल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।  

प्रज्जवल रेवन्ना सेक्स वीडियो वायरल होने के बाद देश से फरार हो गया था। लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण में वापस देश लौटकर सरेंडर किया था। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव से पहले हासन में कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स वीडियो वायरल हुआ था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts