कर्नाटक सेक्स वीडियो कांड के आरोपी जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना लौटे, एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लिया गया

जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने गुरुवार को म्युनिख से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की थी। लुफ्थांसा एयरलाइंस से वह भारत पहुंचे।

Prajwal Revanna returned India: कर्नाटक सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी प्रज्वल रेवन्ना गुरुवार की देर रात को बेंगलुरू पहुंचे। विदेश भागे प्रज्वल रेवन्ना ने दो दिन पहले ही भारत लौटने के लिए वीडियो मैसेज जारी किया था। 30 मई को पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना के एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने के बाद कस्टडी में ले लिया गया। कस्टडी में लिए गए प्रज्वल रेवन्ना को बेंगलुरू सीआईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए लाया गया है।

जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने गुरुवार को म्युनिख से बेंगलुरू के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की थी। लुफ्थांसा एयरलाइंस से वह भारत पहुंचे। देर रात पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना को हिरासत में लेने के लिए पहले से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए थे। एसआईटी के सपोर्ट के लिए एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई थी।

Latest Videos

अग्रिम जमानत की याचिका पहले ही खारिज

प्रज्वल रेवन्ना ने बेंगलुरु लौटने से पहले ही अग्रिम बेल याचिका स्थानीय अदालत में दायर कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। रेवन्ना को एडवांस्ड बेल नहीं मिली है। कर्नाटक पुलिस प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए अलर्ट थी। उनको एसआईटी ऑफिस में पूछताछ के लिए लाया गया है। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी।

दरअसल, हासन संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, 26 मार्च को विदेश भाग गए थे। उनका उसी दौरान 3 हजार के आसपास सेक्स वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में अलग-अलग महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते हुए प्रज्वल रेवन्ना कथित तौर पर दिख रहे हैं। चुनाव के दौरान वीडियो कांड राज्य का बड़ा मुद्दा बन गया था। बीजेपी ने अपने सहयोगी दल से इस मामले में पल्ला झाड़ लिया था तो जेडीएस ने सांसद को निलंबित कर दिया था। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना को वापस आकर जांच का सामना करने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें:

सेक्स वीडियो कांड के आरोपी भगोड़े सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो मैसेज भेजकर कहा-SIT पूछताछ में 31 मई को रहूंगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh