आज भारत लौट रहा प्रज्वल रेवन्ना, एयरपोर्ट पर ही दबोचने की तैयारी में कर्नाटक पुलिस

कथित सेक्स टेप वायरल वीडियो के मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना आज भारत लौट रहा है। ऐसे में पुलिस उसे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही दबोचने की फिराक में है। आरोपी को पकड़ने को लेकर पुलिस की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

नेशनल डेस्क। कथित सेक्स टेप वीडियो मामले में जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के आज भारत लौटने को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। प्रज्जवल को भारत लौटते ही गिरफ्तार किए जाने को लेकर पूरी फोर्स तैयार खड़ी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सरकार की ओर से अलर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर ही रेवन्ना को पुलिस की टीम दबोच लेगी। इसके बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी। आरोपी के सेक्स टेप वायरल होने के बाद से वह देश से बाहर ही चला गया था। 

म्यूनिख से बेंगलुरु का टिकट बुक कराया
सेक्स टेप आरोपी प्रज्जवल रेवन्ना ने म्यूनिख से बेंगलुरु वापसी का टिकट बुक कराया था। पूर्व प्रधानमंत्री का पोता प्रज्वल रेवन्ना आज  बेंगलुरु आ रहा है। उसने लुफ्थांसा एयरलाइंस से अपना टिकट बुक कराया है। ऐसे में उसे एयरपोर्ट पर पकड़ने के लिए तैयारी कर ली गई है। एसआईटी भी इसी इंतजार में है कि कब प्रज्वल रेवन्ना उसके हाथ लगे और आरोपी से वह कस्टडी में लेकर पूछताछ करे। आज देर रात वह बेंगलुरु पहुंच सकता है। 

Latest Videos

पढ़ें सेक्स वीडियो कांड के आरोपी भगोड़े सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो मैसेज भेजकर कहा-SIT पूछताछ में 31 मई को रहूंगा

अग्रिम बेल याचिका खारिज
कथित सेक्स टेप वीडियो मामले में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने बेंगलुरु लौटने से पहले ही अग्रिम बेल याचिका स्थानीय अदालत में दायर कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। रेवन्ना को एडवांस्ड बेल नहीं मिली है। कर्नाटक पुलिस प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए अलर्ट है। इसे लेकर एयरपोर्ट पर टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना सेक्स टेप वीडियो मामले में आरोपी पाए जाने पर विदेश भाग गया था। इसके बाद से आज वह भारत आ रहा है। कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी मामले में सीएम सिद्धारमैया से प्रकरण की गहनता से जांच कराने के लिए कहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk