हैदराबाद एनकाउंटर पर बाबा साहेब अंबेडकर के पोते ने उठाए सवाल, कहा, वे अभी आरोपी थे, दोषी नहीं

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने भी सवाल उठाए हैं। 

मुंबई. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब महाराष्ट्र में वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष और बाबा साहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने भी सवाल उठाए हैं। प्रकाश अंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की है।

प्रकाश ने कहा, इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी थे नाकि दोषी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था। जबकि वे नक्सली नहीं थे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रमुख गलत आदेश दे रहे हैं।

Latest Videos

'हर मुठभेड़ की जांच होनी चाहिए'
ओवैसी ने कहा, 'अभी पूरे मामले के बारे में सुना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए। इस मामले में राज्य सरकार बहुत सक्रिय थी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा था कि ये लोग जानवर बन गए हैं। हमें शार्ट टर्म उपाय नहीं करना चाहिए। हमें महिला सुरक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है।'

पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार को पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025