ईवीएम हैकिंग पर प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर ने कहा: इनका आईक्यू करेंसी में नैनो जीपीएस का दावा करने जैसा

Published : Jun 16, 2024, 06:00 PM IST
EVM Machine

सार

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखरा ने ईवीएम हैकिंग को लेकर चल रही बहस को कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स का मूर्खतापूर्ण बयान करार दिया है।

EVM Hacking: प्रसार भारती के पूर्व सीईओ शशि शेखर ने ईवीएम हैकिंग को लेकर चल रही बहस को कुछ राजनेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स का मूर्खतापूर्ण बयान करार दिया है। उन्होंने ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी वाले बयान को न्यूनतम आईक्यू लेवल वाली परिकल्पना करार दी है। उन्होंने कहा कि ओटीपी बयान वालों का आईक्यू उसी स्तर का है जैसा करेंसी को ट्रैक करने के लिए नैनो जीपीएस चिप्स की बात करने वालों की थी।

शशि शेखर ने क्या कहा?

ईवीएम मुद्दे पर शशि शेखर ने कहा: "ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी" वाले का आईक्यू उसी स्तर पर है, जैसे "करेंसी को ट्रैक करने के लिए नैनो जीपीएस चिप्स"। ऐसा लगता है कि मूर्खता राजनेताओं से लेकर पत्रकारों और अजीबोगरीब नॉन-रेजीडेंट यूट्यूबर तक सार्वजनिक चर्चा में न्यू नार्मल बात है, जो सामान्य ज्ञान की जगह षड्यंत्र के सिद्धांतों को ऑक्सीजन दे रहे हैं।

 

 

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे