अपनी भविष्यवाणी पर जलने-भुनने वालों से प्रशांत किशोर ने कहा- '4 जून को अपने पास रखें पानी'

प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा एक बार फिर केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है। इसके चलते कुछ लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। प्रशांत ने ऐसे लोगों से कहा है कि वे चार जून को अपने पास पानी रखें। पानी पीने से दिमाग ठीक रहेगा।

नई दिल्ली। देशभर में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो गए हैं। इस बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी को लेकर खूब चर्चा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा फिर से 303 के आंकड़े तक पहुंच सकती है। भाजपा के पास केंद्र में अकेले पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने की ताकत होगी।

इस भविष्यवाणी के लिए कुछ लोग प्रशांत किशोर की खूब आलोचना कर रहे हैं। अपनी भविष्यवाणी पर जलने-भुनने वालों को प्रशांति किशोर ने खूब पानी पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इससे शरीर और दिमाग हाईड्रेट रहेगा। वह ठीक से काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने आलोचकों को चार जून को अपने साथ पर्याप्त पानी रखने की सलाह भी दी है।

Latest Videos

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रशांत ने पोस्ट किया, "शरीर और दिमाग को हाईड्रेट रखने के लिए पानी पीना अच्छा है। जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आकलन से चकित हैं उन्हें 4 जून को अपने पास भरपूर पानी रखना चाहिए।"

 

 

प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी। इस साल के लोकसभा चुनावों में वह लगभग 300 सीटें हासिल करेगी। प्रशांत के एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें उनके और एक पत्रकार के बीच तीखी नोकझोंक को देखा जा सकता है। इसके बाद प्रशांत ने पानी पीने की सलाह वाला पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, भाजपा को मिलेंगी 300 सीटें, 370 तक पहुंचना संभव नहीं

प्रशांत किशोर ने की थी ये भविष्यवाणी

लोकसभा चुनाव 543 सीटों पर होते हैं। बहुमत का आंकड़ा 272 है। अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था कि 370 सीटों पर भाजपा की जीत संभव नहीं है। पार्टी को 300 के आसपास सीटें मिल सकती हैं। मुझे लगता है कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में जितने सीट मिले थे उतने पाने में सफल रहेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 303 सीटों पर जीत मिली थी। प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा को उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है, जबकि दक्षिण और पूर्व में उसकी सीटों में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें- अमित शाह का दावा- 40 सीटें भी पार नहीं करेगी कांग्रेस, इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच