सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जनसभा में दावा किया कि कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी जीतने नहीं जा रही है। अखिलेश यादव 4 सीटें भी नहीं जीत पाएंगे।

सिद्धार्थनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अभी तक हुए पांच चरणों के चुनाव में नरेंद्र मोदी 310 सीट पार कर गए हैं। इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस इस बार 40 भी पार नहीं कर रही है। अखिलेश यादव को 4 सीट भी नसीब नहीं होने वाली हैं।

अमित शाह ने कहा, "पांच चरण समाप्त हो गए। पांच का परिणाम सुनना है क्या? 5 चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं। इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस इस बार 40 भी पार नहीं कर रही है और अखिलेश जी को 4 सीट भी नसीब नहीं होने वाली है।"

उन्होंने कहा, "इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि उनकी सरकार बनी तो बारी-बारी से पांच प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी जी के अलावा कोई पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है क्या? कोरोना का मुकाबला और कोई कर सकता है क्या? भारत को आत्मनिर्भर कोई और कर सकता है क्या?"

एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते

गृह मंत्री ने कहा, "पीओके हमारा है या नहीं। पाकिस्तान के नेता कहते हैं पीओके हमारा है। कांग्रेस के नेता भी कहते हैं उनके पास एटम बम है, उनका सम्मान करो। अरे राहुल बाबा, एटम बम से डरने वाले भाजपा वाले नहीं हैं। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसको वापस लेकर रहेंगे। इनलोगों की मानसिकता देखिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है तो पीओके दे देंगे। अरे भाई एटम बमों से देश के मसले हल नहीं होते हैं।"

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: मतदान से पहले नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर लगा हमले का आरोप

उन्होंने कहा, “जब मैं 370 हटाने का बिल लेकर खड़ा हुआ, मोदी जी ने बड़ा फैसला कि इस देश में दो संविधान, दो झंडे और दो प्रधान नहीं रह सकते। 370 हटाने का बिल आया तो ये राहुल बाबा खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि मत हटाओ। मैंने कहा क्यों न हाटाएं? उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। अरे राहुल बाबा वो आपके दादी और नाना के जमाने में होता होगा। ये मोदी का राज है खून की नदियां छोड़े कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है किसी की।”

यह भी पढ़ें- 'वोट क्यों नहीं डाला' नोटिस का जयंत सिन्हा ने दिया जवाब, झारखंड भाजपा नेताओं पर निकाली भड़ास