प्रशांत किशोर कांग्रेस में नहीं आएंगे, मप्र कांग्रेस के इस नेता ने पहले ही दिए थे संकेत

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के कांग्रेस जॉइन (Congress) करने से पहले ही पार्टी से किनारा करने की चर्चा चारों तरफ है। लेकिन मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके आने को लेकर पहले ही आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था- हम किसी पर डिपेंड नहीं हैं।

भोपाल। प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही किनारे हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। उन्होंने लिखा - प्रशांत किशोर कांग्रेस का हिस्सा नहीं बनेंगे।  उन्होंने लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष ने एक 'एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप 2024'  का गठन किया  था और प्रशांत किशोर को ग्रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।  लेकिन यह सब अचानक नहीं हुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले हफ्ते ही कह दिया था कि हम किसी पर डिपेंड नहीं हैं। 

नवंबर 2023 में मप्र में होने हैं चुनाव  
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले हफ्ते ही संकेत दिए थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस जॉइन नहीं करेंगे। उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर कहा था - 'हम किसी पर डिपेंड नहीं हैं कि प्रशांत किशोर आएगा नहीं आएगा'। हमारी चुनावी तैयारी 6 महीने पहले से चल रही है। गौरतलब है कि नवंबर 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। नाथ ने कहा था कि प्रशांत किशोर कांग्रेस से जुड़ेंगे तो केवल मप्र के लिए नहीं, और प्रदेश भी हैं। हालांकि उन्होंने पीके के पार्टी में शामिल होने पर लाभ मिलने की बात कही थी। 

Latest Videos

सीनियर नेता नहीं थे खुश : 
प्रशांत किशोर का पहले बिना शर्त पार्टी में शामिल होने की बात करना, फिर अचानक से पार्टी को सलाह देते हुए दूरी बनाना साफ दर्शाता है कि पार्टी नेताओं से सामंजस्य में कहीं कोई कमी रह गई। कांग्रेस के कुछ जानकारों का कहना है कि उनके सुझाव पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को मंजूर नहीं थे। कुछ नेताओं के बयान भी आए थे कि पार्टी प्रशांत किशोर के आयडियाज पर निर्भर नहीं है। सूत्रों के अनुसार कुछ नेताओं ने ये भी कहा था कि कांग्रेस को सलाहकार की जरूरत है, लेकिन व्यापारी की नहीं। हालांकि, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और वीरप्पा मोइली जैसा नेताओं ने प्रशांत किशोर का समर्थन किया था। 

नरोत्तम बोले - कांग्रेस डूबता हुआ जहाज 
प्रशांत किशोर के इस्तीफे पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा - ा्रशांत किशोर जी एक योग्य व्यक्ति हैं और कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, जिसकी सवारी कोई नहीं करना चाहता है। वैसे भी कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी पीके की कांग्रेस में एंट्री से घबरा रहे थे और अब खुश होंगे।

यह भी पढ़ें 
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का ऑफर ठुकराया, कहा- पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत
आजम खां से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम, बोले- 'उन्होने मुझे खजूर दिया मैने उपहार में गीता'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!