Pravasi sammelan 2023: इंदौर एनआरआई से गुलजार, पीएम मोदी करेंगे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन

प्रवासी भारतीय दिवस पर इंदौर में हो रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम मोदी हैं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी सम्मेलन केा संबोधित करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 8, 2023 7:15 PM IST / Updated: Jan 09 2023, 12:55 AM IST

Pravasi sammelan 2023: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। इसमें दुनिया के करीब 70 देशों में फैले भारतीय डायस्पोरा के लोग आ रहे हैं। कई देशों में भारत का परचम लहरा रहे बिजनेस टाइकून और राजनीतिज्ञ भी इंदौर की सरजमीं पर पहुंच चुके हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने स्वयं खुशी जाहिर की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) को चिह्नित करने के लिए कल 9 जनवरी को जीवंत शहर इंदौर में होने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है जिसने खुद को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है।

मुख्य अतिथि हैं पीएम मोदी, ये लोग हैं विशिष्ट अतिथि

प्रवासी भारतीय दिवस पर इंदौर में हो रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएम मोदी हैं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी सम्मेलन केा संबोधित करेंगे।

70 से अधिक देशों के साढ़े तीन हजार से अधिक एनआरआई

इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस पर 70 देशों के करीब 3800 से अधिक एनआरआई ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इंदौर दो दिनों से एनआरआई से गुलजार है। यहां के होटल्स, गेस्ट हाउस के अलावा इंदौरियों के घरों में भी मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। इंदौर में विदेशी मेहमानों को अपने घर में ठहराने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना के तहत कई शहरवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे। इसके कारण बड़ी संख्या में विदेश से आये मेहमान शहरवासियों के घरो में ठहरे हैं। इंदौर वासियों के लिए इन विदेशी अतिथियों का सत्कार करना काफी सुखद अनुभूति करा रही है। कोरोना काल में पटरी पर उतरे शहर के बिजनेस में भी काफी उछाल आ गया है।

यह भी पढ़ें:

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह क्यों शंकर मिश्रा को बचाने का हुआ प्रयास

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

Share this article
click me!