आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में फंसी थी गर्भवती महिला, सेना ने रेस्क्यू कर पहुंचाया हॉस्पिटल

सोपोर के अमनपोरा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को गर्भवती महिला की मौजूदगी के बारे में पता चला। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बीच गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया। 

श्रीनगर. कोरोना वायरस के कहर के बीच जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी गतिविधियां तेज हो गईं हैं। पिछले दिनों एक मुठभेड़ में जहां 9 आतंकी ढेर हुए थे वहीं, सेना के 5 जवान भी शहीद हुए थे। इन सब के बीच सोपोर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर उसे हॉस्पिटल पहुंचाया है। दरअसल, सोपोर के अमनपोरा में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों को गर्भवती महिला की मौजूदगी के बारे में पता चला। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बीच गर्भवती महिला और उसकी तीमारदार महिला, दोनों को अस्पताल पहुंचाया। 

आतंकियों ने शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग 

Latest Videos

सोपोर के अमनपोरा इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के एसओजी, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ सहित सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर शाम इलाके का तलाशी अभियान शुरू किया था। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों के छिपे आतंकवादियों के करीब पहुंचने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन सुरक्षा बल सतर्कता के साथ छिपे हुए आतंकवादियों या उनके शवों का पता लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

5 जवान हुए थे शहीद 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते रविवार को आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया था। कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने वाले इन आतंकियों को एलओसी के पास के सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इस कार्रवाई में भारतीय सेना के पांच जवान भी शहीद हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब