देशभर में शुरू हो रहे 100 सैनिक स्कूलों में ई-काउंसिलिंग के जरिये होंगे एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

Published : Feb 07, 2022, 11:06 AM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 11:09 AM IST
देशभर में शुरू हो रहे 100 सैनिक स्कूलों में ई-काउंसिलिंग के जरिये होंगे एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

सार

पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। इनमें एडमिशन के लिए ई-काउंसिलिंग(e-counselling) की तैयारी की जा रही है। इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी सैनिक स्कूलों के वेब पोर्टल पर मिलेगी। छात्रों को वेब पोर्टल www.sainikschoo।.ncog.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए अपना पंजीकरण करने और उनके विवरण सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा जानिए पूरी प्रॉसिस..

नई दिल्ली. पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जा रहे हैं। इनमें एडमिशन के लिए ई-काउंसिलिंग(e-counselling) की तैयारी की जा रही है। इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी सैनिक स्कूलों के वेब पोर्टल पर मिलेगी। जानिए पूरी प्रॉसिस..

पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के सरकार के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते हुए सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस) ई-काउंसलिंग के संचालन के लिए एक स्वचालित प्रणाली विकसित करने की तैयारी में है। यह सरकार की सोच के अनुरूप पूरे देश में स्थापित किए जा रहे नए स्कूलों पर लागू होगा। इसके तहत छात्रों को सैनिक स्कूल के पाठ्यक्रम अनुपालन के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-JKPSC PO Mains admit card : जेकेपीएससी पीओ मेन का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

यह है प्रक्रिया
छात्रों की जानकारी के लिए सैनिक स्कूल सोसायटी (एसएसएस) ई-काउंसलिंग के लिए समय-सीमा के साथ आवेदन करने के संबंध में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करेगी। यह सोसायटी पात्रता के लिए निर्धारित अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदक छात्रों को समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से उनके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजेगा। इसके साथ ही नए सैनिक स्कूलों को श्रेणी और लिंग के आधार पर जानकारी के साथ-साथ रिक्तियों की संख्या प्रदान करने के लिए उपयुक्त पहुंच अधिकार प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Hal Recruitment 2022 : एचएएल में निकली शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती, जानिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

यह भी जानें 
छात्रों को वेब पोर्टल www.sainikschoo।.ncog.gov.in पर दिए गए लिंक के जरिए अपना पंजीकरण करने और उनके विवरण सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा। वहीं, छात्रों के पास आवंटन के विकल्प के रूप में अधिकतम 10 स्कूलों के चयन का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके बाद छात्रों को सैनिक स्कूल का आवंटन उनकी रैंक व स्कूलों की पसंद के आधार पर निर्मित प्रणाली के जरिए किया जाएगा। इसके परिणाम को ई-काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से घोषित किया जाएगा। 

आवेदक छात्र को परिणाम के अनुरूप आवंटन को स्वीकार करना होगा या काउंसलिंग के राउंड- II के लिए विचार किए जाने वाले विकल्प या आगे विचार के लिए अनिच्छा की जानकारी देनी होगी। वहीं अपनी पसंद को स्वीकार/लॉक करने वाले छात्रों को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर (भौतिक) सत्यापन की प्रक्रिया पूरा करने की तारीखों की सूचना दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-जानिए आखिर कौन हैं Sant Ramanujachary, जिन्होंने दुनिया को पढ़ाया समानता का पाठ

स्कूलों को रियल टाइम के आधार पर लिस्ट दिखेगी
छात्रों के भौतिक सत्यापन के बाद अपने डेटाबेस में जरूरी अपडेट के लिए नए सैनिक स्कूलों को रियल टाइम के आधार पर अपनी पसंद को लॉक करने वाले छात्रों की सूची दिखाई देगी। वहीं, राउंड- I की निर्धारित तिथि और समय के बाद नहीं भरी गई सीटों को काउंसलिंग के राउंड- II के जरिए भरा जाएगा। जिन छात्रों ने राउंड-I में सीटों को स्वीकार/प्राप्त नहीं किया है, उनके पास ई-काउंसलिंग के राउंड- II में बाकी सीटों को चुनने का विकल्प उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें-maharashtra tet Exam 2020 : एग्जाम में फेल हुए 293 उम्मीदवारों को मिला पासिंग सर्टिफिकेट, पुलिस ने किया खुलासा

इससे ये होगा लाभ
ई-काउंसलिंग के लिए यह स्वचालित प्रणाली प्रवेश प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी। यह सभी हितधारकों- विद्यालयों, छात्रों और प्रशासनिक प्राधिकरण के लिए कम खर्चीला और उपयोग के अनुकूल होगा। यह पूरी प्रक्रिया की रीयल-टाइम निगरानी और हर एक चरण में आवश्यक कार्रवाई के लिए भी पहुंच प्रदान करेगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा