सार

   JKPSC PO Mains admit card  2021 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। उम्मीदवार जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://jkpsc।nic।in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
 

करियर डेक्स : जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (jammu and Kashmir Public Service Commission) (JKPSC) ने अभियोजन अधिकारी भर्ती 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।  उम्मीदवार जेकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://jkpsc।nic।in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 
⦁    सबसे पहले  आप JKPSC का आधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc।nic।in/ पर जाएं।
⦁    इसके बाद Download admit cards for Prosecuting Officer (Main) Examination, 2021 पर क्लिक करें। 
⦁    इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उसे मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
⦁     इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड कर लें।

14 फरवरी को होगी परीक्षा
आयोग 14 फरवरी, 2022 को मेन परीक्षा 2021 आयोजित करेगा। बता दें कि जो कैंडिडेट्स 10 फरवरी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाते हैं, वे श्रीनगर, जम्मू में आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी तरह का कोई सवाल पूछने के लिए अभ्यर्थी JKPSC की ऑफिशियल मेलआईडी jkpsconline@gmail।com के पर संपर्क कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशें को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुरुप सेंटर पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- maharashtra tet Exam 2020 : एग्जाम में फेल हुए 293 उम्मीदवारों को मिला पासिंग सर्टिफिकेट, पुलिस ने किया खुलासा
-GATE EXAM 2022 : 200 से अधिक एग्जाम सेंटरों पर आज से शुरू होगा पेपर, जानिए परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश
GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts
WBPSC Prelims Result 2021 : प. बंगाल सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, मेन्स के लिए 3833 कैंडिडेट्स हुए चयनित
Hal Recruitment 2022 : एचएएल में निकली शिक्षक के इतने पदों पर भर्ती, जानिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस