ईरान के राष्ट्रपति रईसी को राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई, कहाः दोनों देशों के संबंध होंगे प्रगाढ़

इब्राहिम रईसी शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली थी। नवनिर्वाचित रईसी ईरान के 13वें राष्ट्रपति होंगे। 62 फीसदी वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। रईसी अगस्त में वह शपथ लेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे। 

नई दिल्ली। ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई दी है। प्रेसिडेंट कोविंद ने रईसी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘मुझे विश्वास है कि आपने नेतृत्व में हमारे नजदीकी द्विपक्षीय संबंध बढ़ते रहेंगे। संबंध और प्रगाढ़ होंगे। 

यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हमेशा काली पगड़ी क्यों बांधते? अमेरिका लगा चुका है रईसी पर प्रतिबंध

पीएम मोदी ने भी दी थी शुभकामना

पीएम मोदी ने ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-ईरान के संबंध और मजबूत होंगे। 

 

यह भी पढ़ेंः ईरान के राष्ट्रपति बने इब्राहिम रईसी, अगस्त में लेंगे शपथ

ईरान के राष्ट्रपति का चुनाव 18 जून को हुआ था, 19 को रिजल्ट

ईरान के कट्टरपंथी विचारों वाले इब्राहिम रईसी शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली थी। नवनिर्वाचित रईसी ईरान के 13वें राष्ट्रपति होंगे। 62 फीसदी वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। रईसी अगस्त में वह शपथ लेंगे। वह निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी की जगह लेंगे। रईसी इस समय न्यायपालिका के प्रमुख हैं। 

यह भी पढ़ेंः भारत सरकार का यूएन को जवाबः नए आईटी कानून से सोशल मीडिया पर आम आदमी को भी मिला अधिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह